स्ट्रॉबेरी हेमन्जिओमा
इस फ़ोटो में एक नवजात शिशु के नितंब पर हेमन्जिओमा दिखाया गया है। हेमन्जिओमा के कुछ हिस्से पहले ही गायब होने लगे हैं (1), जबकि कुछ हिस्सों में फोड़ा बनने या त्वचा के फटने (2) के संकेत नज़र आ रहे हैं। त्वचा के फटने का मतलब यह हो सकता है कि प्रोप्रानोलोल जैसी किसी दवाई से उपचार करने की आवश्यकता है।
फोटो करेन मैककोय, MD के सौजन्य से।