घुटना रिप्लेस करना
घुटना रिप्लेस करना
घुटना रिप्लेस करना

ऑस्टिओअर्थराइटिस से क्षतिग्रस्त घुटने के जोड़ को कृत्रिम जोड़ से बदला जा सकता है। एक जनरल एनेस्थेटिक दिए जाने के बाद, सर्जन क्षतिग्रस्त घुटने पर एक चीरा लगाता है। नी कैप (पटेला) को हटाया जा सकता है और जांघ की हड्डी (फ़ीमर) और शिनबोन (टिबिया) के सिरों को चिकना किया जाता है, ताकि कृत्रिम जोड़ (प्रोस्थेसिस) के हिस्सों को अधिक आसानी से जोड़ा जा सके। कृत्रिम जोड़ के एक हिस्से को जांघ की हड्डी में डाला जाता है, दूसरे हिस्से को शिनबोन की हड्डी में डाला जाता है और फिर हिस्सों को जगह पर कस दिया जाता है।