मस्तिष्क में रक्त का संचय
सिर में चोट लगने से मस्तिष्क में रक्तस्राव हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप खोपड़ी और मस्तिष्क को ढकने वाले ऊतक की बाहरी परत के बीच रक्त का संचय हो सकता है। रक्त के इस संचय को एपिड्यूरल हेमाटोमा कहा जाता है। या ऊतक की बाहरी और मध्य परतों के बीच रक्त की एक थैली बन सकती है। रक्त के इस संचय को सबड्यूरल हेमाटोमा कहा जाता है।
इन विषयों में