परसिस्टेंट ट्रंकस आर्टिरियोसस

परसिस्टेंट ट्रंकस आर्टिरियोसस

दृढ़ ट्रंकस आर्टिरियोसस तब होता है, जब भ्रूण के विकास के दौरान, विकासशील ट्रंकस पल्मोनरी धमनी और एओर्टा में विभाजित नहीं होता है, जिसकी वजह से एक बड़ी, दिल से एक रक्त वाहिका निकलती है। इसकी वजह से, जिस ब्लड में ऑक्सीजन होती है (ऑक्सीजेनेटेड ब्लड) और बिना ऑक्सीजन वाला ब्लड (डिऑक्सीजेनेटेड ब्लड) आपस में मिल जाते हैं और शरीर और फेफड़ों में चले जाते हैं।