महिला पेल्विक मांसपेशियां (नीचे का व्यू)
पेल्विक मांसपेशियों में प्यूबोकॉक्सिजियस, प्यूबोरेक्टेलिस और इलियोकॉक्सिजियस शामिल हैं। ये मांसपेशियां पेल्विक तल का हिस्सा बनती हैं, जो पेल्विस के अंगों का सपोर्ट करती हैं: गर्भाशय, योनि, मूत्राशय, मूत्रमार्ग और मलाशय।
