प्राथमिक (शिशु) दांतों की पहचान करना
प्राथमिक (शिशु) दांतों की पहचान वर्णमाला A–T के अक्षरों से की जाती है। दांतों को मुंह के पीछे से आगे की ओर अक्षर A से ऊपरी दाहिनी ओर से शुरू करते हुए अंकित किया जाता है। यद्यपि दांतों की संख्या निर्धारण की कई प्रणालियां हैं, लेकिन दिखाई गई प्रणाली सार्वभौमिक संख्या प्रणाली है और संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक उपयोग की जाती है।
खास आमतौर पर शिशुओं में 20 प्राथमिक दांत होते हैं: ऊपरी दूसरे दाढ़ (A और J) के प्रत्येक की एक जोड़ी, ऊपरी पहले दाढ़ (B और I), ऊपरी रदनक (C और H), ऊपरी किनारे वाले कृन्तक (D और G), ऊपरी केंद्रीय कृन्तक (E और F), निचले दूसरे दाढ़ (T और K), निचले पहले दाढ़ (S और L), निचले रदनक (R और M), निचले किनारे वाले कृन्तक (Q और N) तथा निचले केंद्रीय कृन्तक (P और O)।
इन विषयों में
