दवाइयाँ गर्भनाल को पार कैसे करती हैं
भ्रूण की कुछ रक्त वाहिकाएं प्लेसेंटा के छोटे बालों जैसे प्रक्षेपों (विली) में निहित होती हैं जो गर्भाशय की दीवार तक फैलती हैं। मां का रक्त विली (इंटरविलस स्पेस/ बीचवाला स्थान) के आसपास के स्थान से होकर गुज़रता है। केवल एक पतली झिल्ली (प्लेसेंटल मेम्ब्रेन) विली में भ्रूण के रक्त से इंटरविलस स्पेस में मां के रक्त को अलग करती है। माँ के रक्त में मौजूद दवाइयाँ इस झिल्ली को पार करके विलाई में मौजूद रक्त वाहिकाओं में जा सकती हैं और गर्भनाल से भ्रूण तक जा सकती हैं।
