दोनों घुटनों को एक साथ मोड़ना

दोनों घुटनों को एक साथ मोड़ना

कोलैटरल लिगामेंट, जो घुटने के दोनों ओर एक-एक होते हैं, घुटने को बहुत ज़्यादा एक से दूसरी बगल की ओर आने-जाने से रोकते हैं। जोड़ के भीतर का क्रूसिएट लिगामेंट घुटने को बहुत ज़्यादा आगे या पीछे आने-जाने से रोकते हैं।

मेनिसाई जांघ की हड्डी (फ़ीमर) और पैर की निचली बड़ी हड्डी (टिबिया) के बीच के कार्टिलेज "शॉक एब्ज़ॉर्बर पैड" होते हैं, जो घुटने के जोड़ का हिस्सा बनाते हैं।