हर्पीज़ जॉस्टर (V1 ट्राइजेमिनल नाड़ी का वितरण)
हर्पीज़ ज़ॉस्टर के दाने आम तौर से उस नाड़ी के मार्ग के साथ-साथ दिखाई देते हैं जिसे वह प्रभावित करता है। इस तस्वीर में, ट्राइजेमिनल नाड़ी के एक हिस्से की शाखाओं का मार्ग दानों को फफोलों (उभारों) के होने के स्थान और न होने के स्थान के बीच एक स्पष्ट सीमा प्रदान करता है। नाक के सिरे पर फफोले का प्रकट होना संकेत देता है कि आँख के एक हिस्से से जुड़ने वाली छोटी सी नाड़ियों में से एक भी संभवतः प्रभावित हो गई है और किसी आँख के डॉक्टर द्वारा जाँच की आवश्यकता हो सकती है।
© Springer Science+Business Media
इन विषयों में