व्यक्ति की पैदल चलने में मदद करना

व्यक्ति की पैदल चलने में मदद करना

यदि व्यक्ति को चलते समय सहारे की आवश्यकता पड़ती है, तो परिवार के सदस्य या देखभाल करने वाले व्यक्ति अपने बाजू को व्यक्ति के बाजू के नीचे रख कर हल्के से उनकी बांह को पकड़ सकते हैं। फिर वे अपने ऊपरी बाजू को व्यक्ति के ऊपरी बाजू से कसकर टिकाते हुए उनकी बांह को थाम सकते हैं। इस तरह, यदि व्यक्ति गिरने लगता है, तो व्यक्ति के कंधे को सहारा दिया जाता है। व्यक्ति एक विशेष बेल्ट पहन सकता है जिसे देखभाल करने वाले व्यक्ति, यदि आवश्यकता पड़े तो, व्यक्ति को स्थिर रखने के लिए पीछे से पकड़ सकते हैं।

इन विषयों में