गर्भनाल को काटना
शिशु के जन्म के तत्काल बाद, गर्भनाल पर दो क्लैम्प लगा दिए जाते हैं। साथ ही, क्लैम्प्स के बीच में से नाल को काट दिया जाता है। जब गर्भनाल पूरी तरह से सूख जाती है तब गर्भनाल के सिरे पर लगे क्लैम्प को निकाला जा सकता है। स्टम्प को साफ़-सुथरा और सूखी हुई अवस्था मे रखना चाहिए। एक या दो हफ़्तों के बीच में स्टम्प अपने आप ही गिर जाती है।
इन विषयों में