कोलोरेक्टल कैंसर
आंतों या रेक्टल की दीवार से ऊतक का बढ़ना पोलिप कहलाता है, जो आंत (टॉप सर्कल) या मलाशय में फैलता है और बिना कैंसर के (मामूली) या कैंसर से प्रभावित (हानिकारक) हो सकता है। मलाशय के कैंसर मलाशय (बॉटम सर्कल) की परत से बनते हैं।
इन विषयों में