बैक्टीरियल कोर्नियल अल्सर

बैक्टीरियल कोर्नियल अल्सर

ऊपरी तस्वीर एक अपारदर्शी बैक्टीरियल कोर्नियल अल्सर (आम तौर से धूसर-सफेद, लेकिन इस तस्वीर में पीला है क्योंकि उसे फ्लोरेसीन डाई––काला तीर––से रंजित किया गया है) और कंजंक्टाइवा की लालिमा प्रदर्शित करती है। आँख के अंदर परितारिका के ठीक तल में मवाद की एक पर्त (नीला तीर) स्थित है। निचली तस्वीर 1 सप्ताह तक एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स डालने के बाद सुधार दर्शाती है।

छवियाँ सदीर हानुश, MD से साभार।

इन विषयों में