कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस (पंजे)
इस चित्र में एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस की लालिमा, पपड़ी उतरना और सूजन देखी जा सकती है। व्यक्ति की पैच टैस्टिंग हुई थी, जिसमें जूतों के चमड़ों को डाई करने में प्रयोग होने वाली एक आम डाई, पैराफिनायलिनडायमिन के प्रति पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिली।
फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।
इन विषयों में
