दृष्टि के पाथवे और क्षति के परिणाम
दृष्टि के पाथवे और क्षति के परिणाम
दृष्टि के पाथवे और क्षति के परिणाम

नाड़ियों के संकेत प्रत्येक आँख से ऑप्टिक नाड़ी से होते हुए गुजरते हैं। दो ऑप्टिक नाड़ियाँ ऑप्टिक कयाज्म पर मिलती हैं। वहाँ, प्रत्येक आँख की ऑप्टिक नाड़ी विभाजित होती है, और प्रत्येक ओर के आधे तंत्रिका तंतु दूसरी ओर चले जाते हैं। इस व्यवस्था के कारण, मस्तिष्क का दायां भाग दोनों आँखों के बायें दृष्टि क्षेत्र से जानकारी प्राप्त करता है, और मस्तिष्क का बायां भाग दोनों आँखों के दाये दृष्टि क्षेत्र से जानकारी प्राप्त करता है। किसी आँख या विजुअल पाथवे के क्षतिग्रस्त होने से क्षति की स्थिति पर निर्भर करते हुए दृष्टि की विभिन्न प्रकार की हानि होती है।