सीसेमॉइड फ्रैक्चर

इनके द्वाराDanielle Campagne, MD, University of California, San Francisco
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मार्च २०२५
v13967310_hi

पाँव की बड़ी उंगली (सीसेमॉइड हड्डियों) के आधार पर स्थित दो छोटी गोल हड्डियों में फ्रैक्चर हो सकते हैं।

सीसेमॉइड हड्डियों में दौड़ते, हाइकिंग करते, या उन खेलों में भाग लते समय फ्रैक्चर हो सकता है जिनमें पाँव के तलवे के अगले भाग पर बहुत ज़ोर से वज़न डालना शामिल होता है (जैसे बास्केटबॉल और टेनिस)। (फ्रैक्चर का विवरण भी देखें।)

आमतौर पर, यदि सीसेमॉइड हड्डियाँ टूटी हों तो, चलने के कारण पाँव की बड़ी उंगली के पीछे तलवे के अगले भाग में गहरा या तीखा दर्द होता है। वह क्षेत्र सूजा हुआ और लाल हो सकता है।

यदि डॉक्टरों को एक सीसेमॉइड फ्रैक्चर का संदेह होता है, तो एक्स-रे लिए जाते हैं। यदि एक्स-रे के नतीजे अस्पष्ट होते हैं, तो मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) की जा सकती है।

सीसेमॉइड फ्रैक्चर का इलाज

  • विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए जूतों का उपयोग

  • यदि दर्द जारी रहता है, तो संभावित रूप से सर्जरी

यदि सीसेमॉइड हड्डियों में फ्रैक्चर हो लेकिन वे अपनी जगह से अलग नहीं हुई हों, तो एक चपटा, कड़ा जूता पहनना काफी होता है, जिसे हड्डियों के टुकड़ों को हिलने-डुलने से रोकने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया जाता है। ये जूते उन लोगों के पहनने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं जिनके पाँव में फ्रैक्चर होता है। उनमें पाँव की उंगलियों के लिए खाली जगह और कसने के लिए वेल्क्रो पट्टियाँ होती हैं।

जूतों के लिए पैडिंग या विशेष रूप से बनाए गए इनसोल (ऑर्थोसेस) का उपयोग करना दर्द से आराम देने में मदद करता है। बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAID) दर्द और सूजन में आराम देने में मदद कर सकती हैं।

यदि दर्द जारी रहता है, तो टूटी हुई सीसेमॉइड हड्डी को सर्जरी द्वारा निकालने की आवश्यकता हो सकती है। हालाँकि, इन हड्डियों में से एक को या दोनों को निकालने से पाँव को हिलाने-डुलाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID