बर्ड फ़्लू

(एवियन फ़्लू; एवियन इन्फ़्लूएंज़ा)

इनके द्वाराSophie Katz, MD, MPH, Vanderbilt University Medical Center
द्वारा समीक्षा की गईBrenda L. Tesini, MD, University of Rochester School of Medicine and Dentistry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४ | संशोधित नव॰ २०२४
v12821908_hi

बर्ड फ़्लू इन्फ़्लूएंज़ा वायरस के नस्ल का एक वायरल संक्रमण है जो आमतौर पर जंगली पक्षियों और घरेलू पोल्ट्री में होता है।

  • बर्ड फ़्लू वायरस शायद ही कभी जानवरों से लोगों में फैलता है (वायरस की आनुवंशिक सामग्री के रूप बदलने पर लोगों में फैल सकता है)।

  • बर्ड फ़्लू से संक्रमित लगभग सभी लोग संक्रमित पक्षी के साथ निकट संपर्क में रहे हैं (यह लगभग कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है)।

  • लोगों को सांस लेने में अत्यधिक कठिनाई और फ़्लू जैसे लक्षण हो सकते हैं।

  • बर्ड फ़्लू का निदान करने के लिए, डॉक्टर नाक या गले से स्राव के नमूने की जांच करते हैं।

  • बर्ड फ़्लू का उपचार एंटीवायरल दवाइयों से किया जाता है।

(इन्फ़्लूएंज़ा भी देखें।)

बर्ड फ़्लू इन्फ़्लूएंज़ा A वायरस के कई नस्लों के कारण होता है जो आमतौर पर जंगली पक्षियों को संक्रमित करते हैं। यह संक्रमण घरेलू पक्षियों में फैल सकता है। हालांकि, यह शायद ही कभी जानवरों से लोगों में फैलता है। यह पक्षियों से लोगों में फैल सकता है, अगर वायरस की आनुवंशिक सामग्री बदल जाती है (रूप बदलती है), जिससे वायरस मानव श्वसन पथ में कोशिकाओं से चिपक सकता है। बर्ड फ़्लू से संक्रमित लगभग सभी लोग संक्रमित पक्षी के निकट संपर्क में आए हैं। बर्ड फ़्लू लगभग कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।

एवियन इन्फ़्लूएंज़ा स्ट्रेन H5N1 (इन्फ़्लूएंज़ा प्रकार और स्ट्रेन को देखें) के साथ मानव संक्रमण पहली बार 1997 में हॉन्गकॉन्ग में हुआ और फिर अन्य देशों में फैल गया। अमेरिका में H5N1 के दो मामले रिपोर्ट किए गए हैं। एक मामला 2022 में कोलोराडो में शायद संक्रमित पोल्ट्री के संपर्क में होने की संभावना की वजह से आया था। दूसरा मामला 2024 में टेक्सास में एक डेयरी फ़ार्म कर्मचारी का था। 2024 में कई राज्यों में डेयरी मवेशियों के बीच H5N1 की सूचना मिली थी। सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर (USDA) हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं (CDC: बर्ड फ़्लू पर जानकारी और H5N1 बर्ड फ़्लू: मौजूदा हालात के बारे में खास जानकारी देखें; साथ ही USDA: पशुधन में हाईली पैथोजेनिक एवियन इन्फ़्लूएंज़ा (HPAI) की पहचान होना भी देखें)।

2013 में, दक्षिण-पूर्वी चीन में एवियन फ़्लू स्ट्रेन H7N9 का प्रकोप शुरू हुआ। चीन में मनुष्यों में संक्रमण की एक और लहर 2016-2017 में लगभग 800 मामलों के साथ चरम पर थी और उस समय से केवल छिटपुट मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में, 2013 के बाद से विश्व स्वास्थ्य संगठन को 1500 से अधिक व्यक्तियों के मामलों और कम से कम 615 मौतों की सूचना दी गई है। संक्रमण मुख्य रूप से उन समुदायों में हुआ है जो सीधे पोल्ट्री बाजारों से पॉल्ट्री का उपभोग करते हैं।

एवियन फ़्लू वायरस के अन्य सट्रेन भी लोगों में संक्रमण के छिटपुट प्रकोप का कारण बने हैं।

बर्ड फ़्लू के लक्षण

H5N1 और H7N9, वायरस के ये दो प्रकार जिनकी वजह से लोगों में बर्ड फ़्लू के ज़्यादातर मामले मिलते हैं।

लोगों में फ़्लू जैसे लक्षण हो सकते हैं (जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश और मांसपेशियों में दर्द)। कुछ लोगों को कंजंक्टिवाइटिस (कंजंक्टिवा में सूजन, जो आँख का हिस्सा है) होता है। कुछ को सांस लेने में मुश्किल या निमोनिया होता है।

बर्ड फ़्लू का निदान

  • नाक या गले से लिए गए नमूने की जांच करना

लोगों को बर्ड फ़्लू के परीक्षण के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, अगर उनके पास फ़्लू जैसे लक्षण हैं और निम्नलिखित में से एक है:

  • वे एक ऐसे क्षेत्र में पक्षियों के संपर्क में आए हैं जहां पक्षियों को संक्रमण ले जाने के लिए जाना जाता है।

  • वे बर्ड फ़्लू से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।

डॉक्टर नाक या गले को स्वैब करके लिए गए सैंपल को जांच के लिए भेज सकते हैं।

बर्ड फ़्लू का इलाज

  • एंटीवायरल दवाइयाँ

संक्रमित लोगों को बेलोक्साविर, ओसेल्टामिविर या ज़ेनामिविर (एंटीवायरल दवाइयाँ, जो कि इन्फ़्लूएंज़ा के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती हैं) दी जाती हैं। ये दवाएँ आमतौर पर जीवित रहने की संभावना को बेहतर बनाती हैं (CDC: लोगों में बर्ड फ़्लू वायरस की रोकथाम और एंटीवायरल उपचार देखें)।

बर्ड फ़्लू की रोकथाम

लोगों को बीमार या मृत जानवरों, खास तौर पर जंगली और पालतू पक्षियों, पोल्ट्री और मवेशियों के संपर्क से बचना चाहिए। कच्चे या अधपके खाद्य उत्पादों, जैसे कि पाश्चुरीकृत नहीं किए गए दूध और डेयरी उत्पादों से भी बचना चाहिए। अमेरिका में व्यावसायिक दूध की आपूर्ति की जांच की जा रही है और पाश्चुरीकृत दूध में कोई जीवित, संक्रामक वायरस नहीं मिला है। डेयरियों को खाद्य सुरक्षा प्रथाओं का पालन करना ज़रूरी है, जिसमें सिर्फ़ स्वस्थ पशुओं के दूध को ही मानव उपभोग के लिए प्रोसेसिंग के लिए भेजना शामिल है और दुकानों में बेचे जाने वाले दूध का पाश्चुरीकरण होना ज़रूरी है।

चीन H5 और H7 फ़्लू वायरस से बचाव के लिए पोल्ट्री का टीका लगा रहा है। यह टीकाकरण कार्यक्रम बर्ड फ़्लू वायरस को जंगली पक्षियों से घरेलू पक्षियों में फैलने से रोकने में मदद कर सकता है। घरेलू पक्षियों के लोगों के संपर्क में आने और उनमें वायरस फैलने की संभावना ज़्यादा होती है।

घरेलू पक्षियों के संक्रमित झुंडों की पहचान और उन्हें नष्ट करके प्रसार को नियंत्रित किया जाता है।

अमेरिका में, लोक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा ज़रूरी समझे जाने पर, H5N1 बर्ड फ़्लू के विरुद्ध लोगों के लिए वैक्सीन वितरण के लिए उपलब्ध है। इन्फ़्लूएंज़ा के लिए मानक टीका बर्ड फ़्लू को नहीं रोकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID