कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी

इनके द्वाराJohn J. Chen, MD, PhD, Mayo Clinic
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी उस क्षति का नाम है जो तब होती है जब कोई चीज (आम तौर से कोई ट्यूमर) ऑप्टिक नाड़ी को दबाती है।

  • ऑप्टिक नाड़ी का संपीड़न के कारण दृष्टि की धीमी, दर्द-रहित, प्रगतिशील हानि होती है।

  • किसी पिंड या ट्यूमर के लिए मूल्यांकन करने के लिए ऑप्टिक नाड़ी की इमेजिंग (आम तौर से मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग [एमआरआई (MRI, magnetic resonance imaging)] द्वारा) की जानी चाहिए।

  • उपचार कारण पर निर्भर करता है लेकिन अक्सर सर्जरी की जरूरत होती है।

(ऑप्टिक नाड़ी के विकारों का अवलोकन भी देखें।)

कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी के कारण

कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी के कई कारण हैं जिनमें शामिल हैं, आँख के गड्ढे को सीधे प्रभावित करने वाली अवस्थाएं (जैसे कि ऑर्बिटल ट्यूमर), मस्तिष्क में उत्पन्न होने वाली समस्याएं (जैसे कि पिट्यूटरी ट्यूमर), और शोथ से उत्पन्न होने वाली समस्याएं (जैसे कि ऑर्बिटल स्यूडोट्यूमर) या अन्य रोग (जैसे कि थायरॉयड नेत्र रोग)।

कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी के लक्षण

ट्यूमर या पिंड से होने वाली कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी आम तौर से दृष्टि की धीमी, दर्दरहित, प्रगतिशील हानि पैदा करती है। वह अक्सर एक आँख को प्रभावित करती है और आम तौर से केंद्रीय दृष्टि को हानि पहुँचाती है, सिवाय पिट्यूटरी ग्रंथि के ट्यूमरों के, जो ऑप्टिक कायज्म (जहाँ मस्तिष्क में ऑप्टिक नाड़ियाँ एक दूसरे के आर-पार जाती हैं) को संपीड़ित कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो दोनों आँखों की परिधीय दृष्टि की हानि होती है।

कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • इमेजिंग टेस्ट

कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी का निदान करने के लिए, डॉक्टर दृष्टि की हानि और ऑप्टिक नाड़ी की क्षति के लिए व्यक्ति की जाँच करते हैं। दृष्टि के क्षेत्रों की स्थिति का पता लगाने के लिए आँख के डॉक्टर (ऑप्टोमेट्रिस्ट या नेत्र रोग विशेषज्ञ) की अक्सर जरूरत पड़ती है और आँख के सामने के भाग पर लक्ष्यित कैमरे से ऑप्टिक नाड़ी के चित्र लिए जाते हैं। ऑप्टिक नाड़ी सूज सकती है, फीकी दिख सकती है, या सामान्य लग सकती है। ऑप्टिक नाड़ी को दबाने वाले किसी भी पिंड या ट्यूमर का पता लगाने के लिए न्यूरोइमेजिंग (आम तौर से मस्तिष्क और ऑर्बिट की मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग [MRI]) की आवश्यकता होती है।

कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी का उपचार

  • सर्जरी

  • कभी-कभी रेडिएशन

उपचार कम्प्रेसिव ऑप्टिक न्यूरोपैथी के कारण पर निर्भर करता है। आम तौर से पिंड को निकालने या उसको छोटा करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है। सर्जरी के अलावा, कुछ ट्यूमरों के लिए रेडिएशन का उपयोग किया जाता है। कुछ लोगों में सर्जरी के बाद दृष्टि में सुधार होता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID