कान, नाक और गले के जीवविज्ञान का परिचय

इनके द्वाराEric J. Formeister, MD, MS, Dept. of Head and Neck Surgery and Communication Sciences, Duke University School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईLawrence R. Lustig, MD, Columbia University Medical Center and New York Presbyterian Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v794943_hi

कान, नाक और गला एक दूसरे के पास स्थित होते हैं और इनके कार्य अलग-अलग लेकिन एक दूसरे से संबंधित होते हैं।

कान और नाक संवेदी अंग हैं, जो सुनने, संतुलन और गंध की इंद्रियों के लिए आवश्यक हैं।

गला मुख्य रूप से ऐसे रास्ते के रूप में काम करता है, जिससे होकर भोजन और फ़्लूड, इसोफ़ेगस (वह खोखली ट्यूब, जो गले से पेट तक जाती है) तक जाते हैं और हवा, फेफड़ों तक (सांस की नली या ट्रेकिया से होकर) जाती है।

प्राथमिक देखभाल चिकित्सक अक्सर इन अंगों से जुड़े विकारों का निदान और उपचार करते हैं, लेकिन ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट (जिन्हें कान, नाक और गले या ENT डॉक्टर भी कहा जाता है) विशेषज्ञ होते हैं।

कान, नाक और गला

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID