संयुग्मन इंजेक्शन और टियरिंग के साथ सिर के एक हिस्से में कम समय के लिए होने वाला तंत्रिका संबंधी सिरदर्द (SUNCT), एक बहुत कम पाई जाने वाली बीमारी है, जो क्लस्टर सिरदर्द जैसी लगती है। यह आमतौर पर, सिर के एक तरफ आँख के चारों ओर कम लेकिन लगातार दर्द का कारण बनता है।
(सिरदर्द का विवरण भी देखें।)
उनकी समानताओं के कारण, SUNCT और क्लस्टर सिरदर्द को अक्सर ट्राइजेमिनल ऑटोनोमिक सेफ़ाल्जियास के रूप में एक साथ समूहीकृत किया जाता है। ट्राइजेमिनल ऑटोनोमिक सेफ़ाल्जियास में क्रोनिक पैरोक्सिसमल हेमीक्रेनिया और हेमीक्रेनिया कन्टिन्युआ-सभी बहुत कम पाई जाने वाली बीमारियों में शामिल हैं।
आमतौर पर, सिर के एक तरफ आँख के आसपास दर्द होता है। लोगों को एक दिन में 200 बार तक दर्द हो सकता है और दर्द 5 सेकंड से लेकर 4 मिनट तक रह सकता है। प्रभावित आँख लाल हो जाती है (जिसे कंजंक्टिवल इंजेक्शन कहा जाता है) और उससे बार-बार पानी (आँसू) आता है।
क्रैनियल ऑटोनॉमिक लक्षणों (SUNA) के साथ अल्पकालिक एक तरफ होने वाला तंत्रिका संबंधी सिरदर्द SUNCT के समान है। यह SUNCT से इस मायने में भिन्न है कि इसमें कंजंक्टिवल इंजेक्शन (आंखों में खून का शॉट) या टीयरिंग शामिल है, लेकिन दोनों नहीं। SUNCT और SUNA के अन्य लक्षण समान हैं। दोनों अल्पकालिक एक तरफ होने वाला तंत्रिका संबंधी सिरदर्द हैं।
डॉक्टर लक्षणों के आधार पर SUNCT का निदान करते हैं। अन्य कारणों का पता लगाने के लिए, मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) किया जाता है।
SUNCT का उपचार
लिडोकेन
अटैक को रोकने के लिए, एंटीसीज़र दवाएं या कुछ दवाओं के इंजेक्शन
लाइडोकेन (एनेस्थेटिक) को तत्काल दर्द से राहत के लिए नसों के ज़रिए दिया जाता है।
अटैक को रोकने के लिए, डॉक्टर लोगों को एंटीसीज़र दवाएं दे सकते हैं (जैसे कि लैमोट्रीजीन, टोपिरामेट या गाबापेंटिन) या प्रभावित आँख (नेत्र तंत्रिका) की आपूर्ति करने वाली तंत्रिका को अवरुद्ध या उत्तेजित करने के लिए एजेंट्स को इंजेक्ट कर सकते हैं।