न्यूकल कॉर्ड

इनके द्वाराJulie S. Moldenhauer, MD, Children's Hospital of Philadelphia
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२१

    न्यूकल कॉर्ड एक गर्भनाल है जो भ्रूण के गले में लिपटी होती है।

    लगभग एक चौथाई प्रसव में न्यूकल कॉर्ड होता है। आमतौर पर, शिशु को नुकसान नहीं होता है।

    जन्म से पहले, कभी-कभी अल्ट्रासोनोग्राफी द्वारा न्यूकल कॉर्ड का पता लगाया जा सकता है, लेकिन कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं है। शिशु को जन्म देते समय डॉक्टर नियमित रूप से इसकी जांच करते हैं। यदि वे इसे महसूस करते हैं, तो वे शिशु के सिर के ऊपर से नाल को खिसका सकते हैं। कभी-कभी यदि नाल कसकर लिपटी हुई है, तो कंधों की डिलीवरी करने से पहले इसे क्लैंप किया जाता है और काट दिया जाता है।