एक्यूट पैरोनिकिया

इनके द्वाराChris G. Adigun, MD, Dermatology & Laser Center of Chapel Hill
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२१

एक्यूट पैरोनिकिया नेल फ़ोल्ड का जीवाणु संक्रमण है।

एक्यूट पैरोनिकिया में, बैक्टीरिया (आम तौर पर स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस या स्ट्रेप्टोकोकी) किसी हैंगनेल, नेल फ़ोल्ड (नेल प्लेट की किनारी पर जहाँ नाख़ून और त्वचा मिलते हैं वहाँ मौजूद कठोर त्वचा की तह) को चोट लगने, क्यूटिकल (नाख़ून के आधार पर मौजूद त्वचा) नष्ट होने, या पुरानी उत्तेजना (जैसे पानी और डिटरजेंट से होने वाली उत्तेजना) के कारण त्वचा में बनी किसी दरार से प्रवेश कर जाते हैं। अंगुलियों का एक्यूट पैरोनिकिया उन लोगों में अधिक आम है जो अपनी अंगुलियाँ काटते या चूसते हैं। पैर की अंगुलियों में, संक्रमण की शुरुआत अक्सर अंदर की ओर बढ़े पैर के नाख़ून में से होती है। कुछ कैंसरों के उपचार के लिए प्रयोग होने वाली या प्रतिरक्षा तंत्र को सुप्त करने (जैसे किसी अंग के ट्रांसप्लांट के बाद) वाली कुछ नई दवाएँ भी कभी-कभी तीक्ष्ण एक्यूट पैरोनिकिया का कारण बन जाती हैं। इन दवाओं में गेफ़िटिनिब, एर्लोटिनिब, सिरोलिमस, एवरोलिमस, वेम्यूराफ़िनिब, डेब्राफ़िनिब, और संबंधित दवाएँ शामिल हैं।

पैरोनिकिया आम तौर पर एक्यूट होता है, लेकिन क्रोनिक पैरोनिकिया भी हो सकता है।

एक्यूट पैरोनिकिया नाख़ून के मार्जिन (नेल फ़ोल्ड के किनारे और आधार) के सहारे-सहारे होता है। कुछ घंटों से दिनों में, एक्यूट पैरोनिकिया से ग्रस्त लोगों में दर्द, गर्माहट, लालिमा, और सूजन जैसे लक्षण पैदा हो जाते हैं। आम तौर पर त्वचा के नीचे नाख़ून की सीमा के कोनों पर और कभी-कभी नाख़ून के नीचे मवाद इकट्ठा होता है। दुर्लभ मामलों में, संक्रमण हाथ या पैर की अंगुली में गहरा चला जाता है और अंगुली को, या गंचरम मामलों में बाँह या पैर को, ख़तरे में डाल सकता है। ये विकार मुख्य रूप से ऐसे लोगों में होते हैं जिन्हें डायबिटीज़ है या ऐसे अन्य विकार हैं जो रक्त के ख़राब परिसंचरण का कारण बनते हैं।

अंगुली पर एक्यूट पैरोनिकिया
विवरण छुपाओ
इस फोटो में एक्यूट पैरोनिकिया के संकेतों में नाख़ून के ठीक पीछे मुख्य रूप से अंगुली की एक किनारे पर लालिमा, और दूसरे किनारे पर मवाद शामिल हैं।
डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY

डॉक्टर हाथ या पैर की प्रभावित अंगुली की जांच करके एक्यूट पैरोनिकिया का निदान करते हैं।

एक्यूट पैरोनिकिया का उपचार

  • एंटीबायोटिक्स

  • मवाद का निकास

एक्यूट पैरोनिकिया के सबसे शुरुआती चरण में उसका उपचार मुंह से ली जाने वाली एंटीबायोटिक (जैसे डाइक्लॉक्सासिलिन, सेफेलैक्सिन, या क्लिंडामाइसिन) से और रक्त प्रवाह बढ़ाने के लिए बारंबार गर्म सिंकाई से किया जा सकता है।

यदि मवाद इकट्ठा हो गया हो तो उसे निकालना ज़रूरी होता है। डॉक्टर हाथ या पैर की अंगुली को किसी लोकल एनेस्थेटिक (जैसे लाइडोकेन) से सुन्न कर देते हैं और एक उपकरण की मदद से नेल फ़ोल्ड को उठाते हैं। त्वचा को काटना आम तौर पर ज़रूरी नहीं होता है। उस स्थान से सारा मवाद निकल जाए इसके लिए गॉज़ की पतली बत्ती बनाकर 24 से 48 घंटों के लिए घुसाई जा सकती है।