पेनिकुलाइटिस

इनके द्वाराJulia Benedetti, MD, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

त्वचा के नीचे की वसा की परत का शोथ पेनिकुलाइटिस होता है।

  • कुछ संक्रमणों, चोटों, और ऑटोइम्यून विकारों से ग्रस्त लोगों में पेनिकुलाइटिस हो सकता है।

  • इसके आम लक्षणों में त्वचा के नीचे लाल उभार शामिल हैं, जिनमें छूने मात्र से दर्द होता है।

  • इसका निदान व्यक्ति के लक्षणों और अक्सर बायोप्सी के आधार पर होता है।

  • इसका कोई विशिष्ट उपचार नहीं है, लेकिन डॉक्टर लक्षणों से राहत के लिए दवाएँ दे सकते हैं।

(त्वचा की हाइपरसेंसिटिविटी और प्रतिक्रियाशीलता से जुड़े विकारों के विवरण भी देखें।)

पेनिकुलाइटिस का कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन यह ऐसे लोगों में हो सकता है जो संक्रमण, ठंडे तापमान के संपर्क, चोट, सिस्टेमिक लूपस एरिथेमेटोसस, अग्नाशय के विकारों, शोथकारी विकारों (जैसे इंफ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज और पॉलीअर्टेराइटिस नोडोसा), और अल्फ़ा-1 एंटीट्रिप्सिन की कमी से प्रभावित हैं। एरिथेमा नोडोसम एक प्रकार का पेनिकुलाइटिस है।

पेनिकुलाइटिस के लक्षण

पेनिकुलाइटिस की पहचान त्वचा में छूने मात्र से दर्द करने वाले लाल उभारों (गाँठों) से होती है, जो त्वचा के नीचे मौजूद वसा की परत (सबक्यूटेनियस परत) की गहराई में होते हैं। वे अक्सर बड़े होते हैं और उनकी चौड़ाई कई सेंटीमीटर होती है। ये उभार पैरों और बाँहों पर सबसे आम हैं और कूल्हों, धड़, और चेहरे पर कम होते हैं।

पेनिकुलाइटिस
विवरण छुपाओ
यह तस्वीर पेनिकुलाइटिस वाले व्यक्ति की जांघों पर त्वचा के नीचे लाल त्वचा के उभार (नोड्यूल) दिखाती है।
© Springer Science+Business Media

लोगों में सामान्य, संपूर्ण शरीर में शोथ के लक्षण हो सकते हैं, जैसे बुखार, जोड़ों और मांसपेशियाँ में दर्द, और अस्वस्थता का एहसास।

पेनिकुलाइटिस का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • अक्सर स्किन बायोप्सी

डॉक्टर शारीरिक जांच के नतीजों के आधार पर निदान करते हैं।

कभी-कभी, पेनिकुलाइटिस के निदान की पुष्टि के लिए डॉक्टर किसी उभार या उसके छोटे-से टुकड़े को निकालकर माइक्रोस्कोप की मदद से उसका विश्लेषण (बायोप्सी) करते हैं।

पेनिकुलाइटिस का उपचार

  • एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएँ

  • इम्यूनोसप्रेसेंट

पेनिकुलाइटिस का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है।

डॉक्टर दर्द और शोथ से राहत के लिए, बिना स्टेरॉइड वाली शोथ रोधी दवाएँ (NSAID) दे सकते हैं। फ़ायदा पहुँचाने वाली अन्य दवाओं में मलेरिया की दवाएँ; डेप्सन; या थैलिडोमाइड शामिल हैं।

जिन लोगों के लक्षण और बदतर हो रहे हों उन्हें कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाएँ, प्रतिरक्षा तंत्र को दबाने वाली (इम्यूनोसप्रेसेंट) दवाएँ या कीमोथेरेपी की दवाएँ दी जा सकती हैं।

हर कारण का उपचार भी किया जाता है।