योनि खमीर संक्रमण (कैंडिडायसिस)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२३

योनि खमीर संक्रमण क्या हैं?

कैंडिडा नामक खमीर एक प्रकार का कवक है। कुछ कैंडिडा आपकी योनि में हर समय रहते हैं । आपकी योनि आपके गर्भाशय (जहां गर्भवती होने पर बच्चा बढ़ता है) को आपके शरीर के बाहर से जोड़ती है। कुछ लोग इसे जन्म नलिका कहते हैं। योनि खमीर संक्रमण तब होता है जब आपकी योनि में बहुत अधिक खमीर कोशिकाएं बढ़ती हैं ।

  • ये संक्रमण बहुत आम हैं और आमतौर पर गंभीर नहीं होते हैं

  • खमीर संक्रमण सबसे आम हैं जब आप गर्भवती हैं, है और आपको मधुमेह हैं, या एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं

  • आपकी माहवारी शुरू होने से एक सप्ताह पहले लक्षण खराब हो सकते हैं और इसमें योनि की खुजली और निर्वहन शामिल हैं

  • एंटीफंगल दवाओं का उपयोग खमीर संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है

आंतरिक महिला जनन अंग

खमीर संक्रमण के लक्षण क्या हैं?

आपकी माहवारी शुरू होने से एक सप्ताह पहले लक्षण अधिक खराब हो सकते हैं।

अगर मुझे खमीर संक्रमण है तो मेरे डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

आपके डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर खमीर संक्रमण का संदेह करेंगे। निश्चित रूप से बताने के लिए, आपके डॉक्टर एक पेल्विक परीक्षा करेंगे। पेल्विक परीक्षा के दौरान, आपके डॉक्टर आपके वल्वा और आपकी योनि के अंदर देखते हैं। अंदर देखने के लिए, आपके डॉक्टर आपकी योनि को एक छोटे से उपकरण जिसे स्पेक्युलम कहा जाता है, उससे पकड़ कर खोलेंगे। परीक्षा के दौरान, आपके डॉक्टर आपकी योनि से निर्वहन का एक नमूना लेने और उसका परीक्षण करने के लिए एक कॉटन स्वॉब का उपयोग करेंगे।

डॉक्टर खमीर संक्रमण का इलाज कैसे करते हैं?

खमीर संक्रमण का इलाज एंटिफंगल दवाओं के साथ किया जाता है। ये इस प्रकार उपलब्ध हैं:

  • क्रीम, मलहम, या सपोसिटरी जो आप अपनी योनि में दाखिल करते हैं (आप इन्हें बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्राप्त कर सकते हैं)

  • प्रिस्क्रिप्शन गोलियां जो आप मुंह से लेते हैं

ऐंटिफंगल क्रीम और मलहम में रहा तेल लेटेक्स से बने कंडोम को कामज़ोर कर सकता है। यदि आप इन दवाओं में से किसी एक का उपयोग करते समय यौनक्रिया करने की योजना बनाते हैं, तो डायाफ्राम की तरह जन्म नियंत्रण के एक अलग रूप का उपयोग करें, लेकिन यौन संचारित संक्रमणों को रोकने के लिए (STI) कंडोम का भी उपयोग करें।

यदि आपको खमीर संक्रमण होने का एक उच्च जोखिम है, तो आपको उसे रोकने के लिए मुंह से एक ऐंटिफंगल दवा लेने की ज़रूरत हो सकती है। लंबे समय तक एंटीबायोटिक्स लेने की आवश्यकता आपको खमीर संक्रमण के उच्च जोखिम पर रखती है।