एबॉर्शन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

एबॉर्शन क्या है?

एबॉर्शन मतलब दवा या सर्जरी का उपयोग करके गर्भावस्था को समाप्त करना है।

  • एबॉर्शन संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे आम सर्जरी में से एक है

  • एबॉर्शन बहुत सुरक्षित है जब यह एक चिकित्सा सुविधा में एक प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा किया जाता है

  • आपकी गर्भावस्था में एबॉर्शन जितना जल्दी किया जाता है, उतना ही आसान और सुरक्षित होता है

  • एबॉर्शन खतरनाक है अगर यह अप्रशिक्षित लोगों द्वारा किया जाता है (उदाहरण के तौर पर ऐसे क्षेत्र में जहां एबॉर्शन अवैध है)

  • एबॉर्शन होने के ठीक बाद आपको जन्म नियंत्रण शुरू करना चाहिए

एबॉर्शन कितने प्रकार के होते हैं?

एबॉर्शन के 2 प्रकार हैं:

  • सर्जिकल

  • मेडिकल (चिकित्स्कीय)

सर्जिकल एबॉर्शन, में आपकी योनि के माध्यम से भ्रूण को आपके गर्भाशय से निकाल दिया जाता है। आमतौर पर डॉक्टर आपकी गर्भाशय ग्रीवा (आपके गर्भाशय का मुख) के माध्यम से एक सक्शन उपकरण लगाते हैं। सर्जिकल गर्भपात को कई बार सक्शन के साथ डाइलेशन एंड इवेक्युएशन (D और E) या डाइलेशन एंड क्यूरेटेज (D और C) कहा जाता है।

चिकित्स्कीय (मेडिकल) एबॉर्शन, में डॉक्टर आपको वह दवा देते हैं जो आपके गर्भाशय को संकुचित करती है और भ्रूण को बाहर धकेलती है।

एबॉर्शन से पहले क्या होता है?

एबॉर्शन होने से पहले, डॉक्टर निम्नलिखित करेंगे:

  • आपसे बात करेंगे और यह देखने के लिए जांच करेंगे कि क्या आपको कोई चिकित्सा समस्या है

  • एबॉर्शन की प्रक्रिया को समझाएंगे

  • आपकी गर्भावस्था के लिए आपके पास मौजूद अन्य विकल्पों के बारे में आपको सलाह देंगे

  • यह निर्धारित करेंगे कि आप अपनी गर्भावस्था के किस पड़ाव पर हैं, आमतौर पर एक अल्ट्रासाउंड करके

  • रक्त परीक्षण कराएं

इसके बाद आप तुरंत अपना एबॉर्शन करा सकती हैं। हालांकि, कुछ राज्यों को आपके परामर्श और एबॉर्शन के बीच प्रतीक्षा अवधि की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, सर्जिकल एबॉर्शन के लिए, आपको अपनी गर्भाशय ग्रीवा को खोलने के लिए एक या दो दिन तक उपचार की आवश्यकता हो सकती है। आपको इस उपचार की आवश्यकता है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी गर्भावस्था कितने समय से चल रहीं है।

सर्जिकल गर्भपात के दौरान क्या होता है?

एक सर्जिकल एबॉर्शन आमतौर पर एक कार्यालय या क्लिनिक में किया जाता है।

शुरू करने से पहले, डॉक्टर निम्नलिखित करेंगे:

  • संक्रमण को रोकने के लिए आपको मौखिक रूप से एंटीबायोटिक देंगे

  • सिवाय के आप गर्भावस्था में बहुत प्रारंभिक अवस्था पर हों, आपको आपकी गर्भाशय ग्रीवा को खोलने के लिए उपचार देंगे

आपकी गर्भाशय ग्रीवा को खोलना फैलाव कहलाता है। आपके सर्विक्स खोलने के लिए आपके डॉक्टर ये कर सकते हैं:

  • आपको मौखिक रूप से या आपकी योनि में दवा दे सकते हैं

  • आपकी गर्भाशय ग्रीवा में सामग्री का एक छोटा सा टुकड़ा रख सकते हैं

डॉक्टर गर्भाशय ग्रीवा में जो सामग्री डालते हैं वह पानी को अवशोषित करती है और आपकी गर्भाशय ग्रीवा को खोलने के लिए सूज जाती है। कभी-कभी यह कुछ घंटों में काम करने लगता है, लेकिन इसमें एक या दो दिन लग सकते हैं।

सर्जिकल गर्भपात के लिए डॉक्टर ये करेंगे:

  • आपको नींद लाने के लिए नस से दवा देंगे ताकि आपको सर्जरी का अहसास न हो

  • आपकी गर्भाशय ग्रीवा के बगल में आपकी योनि के अंदर सुन्न करने वाली दवा इंजेक्ट करेंगे

  • आपके गर्भाशय को खाली करने और आपकी गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए आपके गर्भाशय में आपकी गर्भाशय ग्रीवा के माध्यम से एक छोटी, लचीली वैक्यूम ट्यूब डालेंगे

  • कभी-कभी यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह खाली है, आपके गर्भाशय के अंदर धातु के उपकरण से स्क्रैप करेंगे

दवाई से गर्भपात करने के दौरान क्या होता है?

दवाई (गोलियों) से गर्भपात आमतौर पर गर्भावस्था के पहले 9 से 11 हफ्तों में ही किया जाता है। बाद की गर्भावस्था में, एबॉर्शन अधिक जटिल होता है और आमतौर पर सर्जरी द्वारा करना पड़ता है।

9 से 11 हफ्तों की गर्भवती होने से पहले चिकित्सीय गर्भपात के लिए, आप आमतौर पर निम्न करेंगी:

  • मुंह से एक दवाई लें

  • एक या दो दिन में दूसरी दवाई लें

दवा आपके गर्भाशय को सिकुड़ने (दबाव) का कारण बनती है। आपको ऐंठन होगी, आपको मतली का अनुभव होगा, और आपके गर्भाशय के खाली होने पर आपकी योनि से रक्तस्त्राव होगा। आमतौर पर, दवा लेने के 24 से 48 घंटों के भीतर आपकी गर्भावस्था समाप्त हो जाती है।

एबॉर्शन कितना सुरक्षित है?

चिकित्सा सुविधाओं में डॉक्टरों द्वारा किए गए कानूनी एबॉर्शन बहुत सुरक्षित हैं। गर्भपात होने से भविष्य में आपकी गर्भावस्था में समस्याओं की संभावना बढ़ती नहीं हैं।

एबॉर्शन होने की तुलना में अधिक महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से जटिलताएं होती हैं। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि गर्भपात होने से ज़्यादा सुरक्षित जन्म नियंत्रण उपायों का उपयोग करना है।

जब एबॉर्शन से गंभीर समस्याएं होती हैं, तो वे आमतौर पर एबॉर्शन होने के बाद पहले सप्ताह में होती हैं। एबॉर्शन होने पर आपकी गर्भावस्था में समस्याएं और अधिक होने की संभावना है। गंभीर समस्याओं में शामिल हैं:

  • आपके गर्भाशय में छेद हो जाना या गर्भपात के उपकरणों से आपकी गर्भाशय ग्रीवा फट जाना

  • भारी रक्तस्राव

  • आपके गर्भाशय में संक्रमण

आपको अपने डॉक्टर के पास वापस जाना चाहिए यदि आपको निम्नलिखित समस्या है:

  • बुखार

  • भारी रक्तस्राव

  • आपके पेट में दर्द (सिर्फ ऐंठन से ज़्यादा)

संक्रमण से बचने में मदद के लिए, आपको एबॉर्शन के बाद 2 सप्ताह तक योनि की यौनक्रिया नहीं करनी चाहिए।