एंडोमेट्रियोसिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

एंडोमेट्रियोसिस क्या है?

एंडोमेट्रियम वह ऊतक है जो आपके गर्भाशय (कोख) के अंदर के हिस्से को आवरित करता है। वह ऊतक आपके माहवारी चक्र के दौरान हर महीने बढ़ता है क्योंकि यह एक बच्चे को सपोर्ट देने के लिए तैयार हो रहा है। यदि आप गर्भवती नहीं होती हैं, तो एंडोमेट्रियम शरीर से बाहर निकल जाता है। जब यह शरीर से बाहर निकल जाता है तो रक्तस्त्राव होता है। वह रक्तस्राव आपकी माहवारी है। आपकी माहवारी बंद होने के बाद, एंडोमेट्रियम फिर से बढ़ने लगता है।

एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जो एंडोमेट्रियल ऊतक के आपके गर्भाशय के बाहर बढ़ने के कारण होती है, आमतौर पर आपके पेट के अंदर अन्य क्षेत्रों में। अक्सर ऊतक आपके अंडाशय, गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब पर या उसके आसपास बढ़ता है। आपकी फैलोपियन ट्यूब आपके अंडाशय से आपके गर्भाशय तक अंड ले जाती हैं। आपको एक स्थान पर या कई स्थानों पर एंडोमेट्रियोसिस हो सकता है।

कोई भी एंडोमेट्रियल ऊतक जो गलत जगह पर स्थित है, आपके गर्भाशय के अंदर एंडोमेट्रियल ऊतक की तरह ही काम करते हैं। यही आपकी माहवारी के साथ हर महीने बढ़ते है और रक्तस्त्राव होता है। उस रक्तस्त्राव से दर्द हो सकता है। कभी-कभी रक्तस्राव के कारण घाव के ऊतक बढ़ जाते हैं। घाव के ऊतक कभी-कभी आपकी फैलोपियन ट्यूब को अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे गर्भवती होना मुश्किल हो जाता है।

  • एंडोमेट्रियोसिस दर्दनाक हो सकता है, आमतौर पर आपकी माहवारी से पहले और उसके दौरान और यौन समागम के दौरान

  • यह आपके लिए गर्भवती होना कठिन बना सकता है

  • डॉक्टर आपके नाभि (बेली बटन) के पास दाखिल की गई एक पतली देखने वाली ट्यूब को देखकर एंडोमेट्रियोसिस का निदान करते हैं

  • डॉक्टर एंडोमेट्रियोसिस का इलाज दवाओं या कभी-कभी सर्जरी से कर सकते हैं

एंडोमेट्रियोसिस का क्या कारण है?

एंडोमेट्रियोसिस का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है। एंडोमेट्रियोसिस के साथ, एंडोमेट्रियल ऊतक के कुछ छोटे टुकड़े जो आपके माहवारी के रक्त के साथ आपके शरीर से बाहर प्रवाहित होने चाहिए, इसके बजाय फैलोपियन ट्यूब में प्रवाहित हो सकते हैं। उन छोटे टुकड़ों में से एक आपके पेट के अंदर भी जा सकता है और बढ़ना शुरू कर सकता है।

एंडोमेट्रियोसिस कभी-कभी अनुवांशिक रूप से परिवारों में चलता है

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण क्या हैं?

सबसे आम लक्षण दर्द है। विभिन्न महिलाओं को विभिन्न प्रकार के दर्द हो सकते हैं:

  • आपके निचले पेट में दर्द, खासकर आपकी माहवारी से पहले और दौरान

  • सेक्स के दौरान दर्द

  • मलत्याग (शौच) करने पर दर्द होना

  • मूत्रत्याग करते समय दर्द (मूत्रत्याग)

गर्भावस्था के दौरान, लक्षण कुछ समय के लिए या कभी-कभी हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं। रजोनिवृत्ति के बाद लक्षण अक्सर बंद हो जाते हैं।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एंडोमेट्रिओसिस है या नहीं?

डॉक्टरों को एंडोमेट्रियोसिस का संदेह हो सकता है यदि:

  • आपके पेट में दर्द है जो आपकी माहवारी के साथ या जब आप यौन समागम करते हैं तब आता और जाता है

  • आपको गर्भवती होने में कठिनाई होती है

यह सुनिश्चित करने के लिए कि क्या आपको एंडोमेट्रियोसिस है, डॉक्टर एक लचीली देखने वाली ट्यूब (लैप्रोस्कोपी) का उपयोग करके आपके पेट के अंदर देख सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान, आपको एनेस्थीसिया दिया जाएगा और फिर आपके डॉक्टर आपकी नाभि के पास एक छोटे से कट (चीरे) के माध्यम से देखने की नली दाखिल करेंगे।

अन्य परीक्षण, जैसे रक्त परीक्षण, अल्ट्रासाउंड, CT स्कैन और एक्स-रे, एंडोमेट्रियोसिस का पता लगाने के लिए बहुत अच्छे नहीं हैं।

डॉक्टर एंडोमेट्रियोसिस का इलाज कैसे करते हैं?

उपचार आपके लक्षणों, गर्भावस्था की योजना, उम्र और एंडोमेट्रियोसिस के चरण पर निर्भर करता है।

डॉक्टर एंडोमेट्रियोसिस का इलाज निम्नलिखित तरीकों से करते हैं:

  • दर्द में राहत प्रदान करने के लिए NSAID (नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं) नामक दवाएं

  • दवाएं जिनमें हार्मोन होते हैं (जैसे जन्म नियंत्रण की गोलियां)

  • गलत स्थान पर स्थित एंडोमेट्रियल ऊतक को निकालने या नष्ट करने के लिए लैप्रोस्कोप का उपयोग करके सर्जरी