मस्से

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र. २०२२

मस्से क्या होते हैं?

मस्से त्वचा पर छोटी वृद्धियां होती हैं जो ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) नामक वायरस के संक्रमण से होती हैं। HPV के कई अलग-अलग प्रकार हैं। मस्से आपकी त्वचा के किसी भी भाग पर हो सकते हैं और वे अन्य लोगों तक फैल भी सकते हैं।

  • मस्से उठी हुई या चपटी वृद्धियां हो सकते हैं

  • वे साधारण त्वचा पर या आपके जननांग पर हो सकते हैं

  • मस्से सभी आयु के लोगों में होते हैं, लेकिन वे बच्चों में विशेष रूप से आम हैं

  • अधिकतर मस्से हानिरहित होते हैं, लेकिन कुछ प्रकार के जननांग मस्से कैंसर पैदा कर सकते हैं

  • अगर आपका मस्सा अपने-आप ठीक न हो, तो डॉक्टर उसे रसायनों से, जमाकर या जलाकर और काटकर निकाल सकते हैं

  • वैक्सीन HPV के कुछ प्रकारों के संक्रमण की रोकथाम कर सकती हैं, विशेष रूप से वे प्रकार जो कैंसर भी कर सकते हैं

मस्से क्यों होते हैं?

मस्से एक प्रकार के वायरस से होते हैं जिसे HPV कहा जाता है। HPV के 100 से भी अधिक प्रकार हैं। आपको किसी अन्य व्यक्ति के मस्से को छूने से मस्सा हो सकता है, इसमें किसी ऐसे व्यक्ति से यौन संबंध बनाना शामिल है जिसके जननांग, योनि या मलाशय पर मस्सा है। मुखमैथुन से आपके मुंह में या गले में HPV का संक्रमण हो सकता है।

बच्चों और युवा वयस्कों में मस्से होने की अधिक संभावना होती है। कमज़ोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों, जैसे HIV/एड्स से ग्रस्त लोगों या अंग प्रत्यारोपण करवाने वाले लोगों में भी इनका जोखिम अधिक होता है।

मस्सों के विशिष्ट प्रकार क्या हैं?

आम मस्से:

  • छोटी व कठोर वृद्धियां होते हैं जिनकी सतह खुरदरी होती है और वे स्लेटी, पीले, कत्थई या काले हो सकते हैं

  • शरीर के उन भागों पर होते हैं जहां अक्सर चोट लगती है, जैसे आपके घुटने, चेहरा, अंगुलियाँ या कुहनियां

  • आस-पास की त्वचा तक फैल सकते हैं

प्लैंटर और पामर मस्से:

  • कठोर, सपाट और खुरदरे होते हैं, स्लेटी या कत्थई हो सकते हैं और उनका मध्य भाग छोटा व काला हो सकता है

  • पामर मस्से आपकी हथेली पर होते हैं

  • प्लैंटर मस्से आमतौर पर आपके तलवे पर होते हैं, लेकिन वे आपके पंजे के ऊपरी भाग पर या आपके पैर की अंगुलियों पर उठी हुई वृद्धियों के रूप में हो सकते हैं

  • प्लैंटर मस्सों में आमतौर पर छूने मात्र से दर्द होता है और जब आप खड़े होते या चलते हैं, तो वे दर्द कर सकते हैं

मोज़ेक मस्से, आपस में जुड़ चुके छोटे-छोटे प्लैंटर या पामर मस्सों के समूह होते हैं।

पेरिअंगुअल मस्से:

  • आपके नाखूनों के इर्द-गिर्द मोटी वृद्धियां होते हैं जिनकी सतही बनावट फूलगोभी जैसी हो सकती है

  • कुछ समस्याएं कर सकते हैं, जैसे आपके नाखून के इर्द-गिर्द की त्वचा में संक्रमण

  • आमतौर पर उन लोगों में होते हैं जो अपने नाखून चबाते हैं या जिनकी हथेलियाँ अक्सर गीली रहती हैं, जैसे डिशवॉशर

फ़िलिफ़ॉर्म मस्से:

  • लंबी, संकरी व छोटी वृद्धियां होते हैं जो आमतौर पर आपकी पलकों, चेहरे, गर्दन या होठों पर होते हैं

  • इनका इलाज आमतौर पर आसान होता है

सपाट मस्से:

  • बच्चों और युवा वयस्कों में अधिक आम होते हैं

  • आमतौर पर चिकने, सपाट ऊपरी भाग वाले, पीले-कत्थई, गुलाबी या मांस जैसे रंग के धब्बों के समूहों के रूप में होते हैं

  • अक्सर आपके चेहरे, हाथों के ऊपरी भाग, खुरचने के निशानों के सहारे-सहारे या जहां आप शेव करते हैं वहां—जैसे पुरुषों में दाढ़ी के इर्द-गिर्द या महिलाओं में पैरों पर—होते हैं

  • इनका इलाज मुश्किल हो सकता है

जननांग के मस्से:

  • जननांग, गुदा, वुल्वा, योनि या गर्भाशय-ग्रीवा (सर्विक्स) पर होते हैं

  • सपाट और चिकने हो सकते हैं या फूलगोभी जैसे उभारदार हो सकते हैं

  • अगर वे आपकी गुदा के इर्द-गिर्द हों, तो उनमें अक्सर खुजली होती है

  • यौन संबंध बनाने से फैलते हैं

  • जहां मस्से हैं उस स्थान में आपको कैंसर होने का जोखिम बढ़ा देते हैं

  • HPV वैक्सीन लगवाने से इनकी रोकथाम की जा सकती है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे मस्से हैं या नहीं?

डॉक्टर मस्सों की दिखावट से उन्हें पहचान लेते हैं। अगर आपमें त्वचा की कोई ऐसी वृद्धि है जिसे डॉक्टर नहीं पहचानते हैं, तो वे उसे निकालकर माइक्रोस्कोप के नीचे देख सकते हैं (बायोप्सी)।

डॉक्टर मस्सों का इलाज कैसे करते हैं?

कई मस्से बिना इलाज के एक या दो वर्ष में ठीक हो जाते हैं, विशेष रूप से आम मस्से। अगर आपमें जननांग वार्ट हैं, तो डॉक्टर उनका इलाज दवायुक्त क्रीम, रसायनों या कभी-कभी सर्जरी से करते हैं। डॉक्टर अधिकतर प्रकार के मस्सों को रसायनों का इस्तेमाल करके, जमाकर, लेजर से जलाकर या उन्हें काटकर अलग करके निकाल देते हैं। इलाज इस पर निर्भर है कि वार्ट का प्रकार क्या है, वह आपके शरीर पर कहा है और कितना बड़ा है।

किसी भी प्रकार का मस्सा, विशेष रूप से प्लैंटर वार्ट, ठीक हो जाने या निकाले जाने के बाद दोबारा हो सकता है।

रासायनिक क्रीम और तरल का इस्तेमाल करके वार्ट निकालना:

  • डॉक्टर आमतौर पर सैलिसिलिक एसिड, ट्राइक्लोरोएसिटिक एसिड या ऐसे अन्य रसायनों से युक्त क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जिनसे मस्से या तो खत्म हो जाते हैं या उतर जाते हैं

  • कुछ रसायन घर पर खुद लगाए जा सकते हैं, लेकिन निर्देशों का सावधानी से पालन करते हुए, ताकि आप अपनी त्वचा को जला न बैठें

  • आपको या आपके डॉक्टर को हर इलाज से पहले मस्से पर से मृत ऊतक को खुरचकर हटाना पड़ सकता है

  • मस्से से छुटकारे के लिए, आपको या आपके डॉक्टर को उसका संभवतः कई सप्ताह या माह के दौरान कई बार इलाज करना होगा

जमाने (क्रायोथेरेपी) का इस्तेमाल करके वार्ट निकालना:

  • डॉक्टर आमतौर पर प्लैंटर वार्ट, फ़िलिफ़ॉर्म वार्ट और हाथों के नाखूनों के नीचे बनने वाले वार्ट के इलाज के लिए जमाने का इस्तेमाल करते हैं

  • बच्चों के वार्ट का इलाज करते समय डॉक्टर प्रभावित स्थान को सुन्न कर सकते हैं

  • आपको आमतौर पर एक-एक माह के अंतराल पर कई बार इलाज कराने की ज़रूरत पड़ेगी, विशेष रूप से तब अगर आपका वार्ट बड़ा है

जलाने और काटने का इस्तेमाल करके वार्ट निकालना:

  • वार्ट को जलाकर नष्ट करने के लिए डॉक्टर लेजर या इलेक्ट्रिकल करंट का इस्तेमाल करते हैं

  • ये इलाज अच्छे से काम करते हैं, लेकिन इनमें दर्द अधिक होता है और आमतौर पर ये निशान छोड़ जाते हैं