पाइका

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

पाइका क्या है?

पाइका खाने का एक विकार है जिसके कारण आप ऐसी चीज़ें खाते हैं जो खाद्य पदार्थ नहीं हैं, जैसे कागज़, मिट्टी, पेंट की पपड़ियाँ, धूल, या बाल।

  • यदि आपके द्वारा खाई गई चीज़ें आपकी आँतों में फँस जाएँ, आप पर ज़हरीला प्रभाव डालें, या कोई संक्रमण उत्पन्न कर दें तो पाइका से गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं।

  • पाइका अपने आप ठीक हो सकता है, खास तौर से बच्चों में।

पाइका ग्रस्त लोग जिन चीज़ों को खाते हैं उनमें से अधिकांश वास्तव में हानिकारक नहीं होती हैं। हालाँकि, पेंट की पपड़ियों में सीसा हो सकता है, जिसके कारण सीसा विषाक्तता होती है। धूल में कीड़ों या अन्य परजीवियों के अंडे हो सकते हैं जो आपको संक्रमित कर सकते हैं।

पाइका किसे हो सकता है?

पाइका गर्भवती महिलाओं, बच्चों, और बौद्धिक कमज़ोरियों, स्वलीनता (ऑटिज़्म), या स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों में अधिक आम है।

पाइका का निदान 2 वर्ष से छोटे बच्चों में नहीं किया जाता है। बहुत छोटे स्वस्थ बच्चे अक्सर ऐसी चीज़ें खाते हैं जो खाद्य पदार्थ नहीं होती हैं।

कुछ लोग अपनी सांस्कृतिक या धार्मिक परंपरा के हिस्से के रूप में अखाद्य वस्तुएँ खाते हैं। ऐसे लोगों में पाइका का निदान नहीं किया जाता है।

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे पाइका है या नहीं?

यदि आप 1 महीने या उससे अधिक समय से अखाद्य वस्तुएँ खाते आ रहे हैं, तो डॉक्टर आपमें पाइका होने की पुष्टि कर सकते हैं।

डॉक्टर ये कर सकते हैं:

  • सीसा विषाक्तता और संक्रमणों की जाँच करने के लिए रक्त परीक्षण

  • अवरुद्ध आँतें देखने के लिए एक्स-रे

डॉक्टर पाइका का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपके अखाद्य वस्तुएँ खाने के बरताव को बदलने के लिए थैरेपी सुझा सकते हैं।

यदि आपकी आँतें अवरुद्ध हैं तो सर्जरी की ज़रूरत हो सकती है। डॉक्टर अखाद्य वस्तुएँ खाने से होने वाली जटिलताओं या पोषण-संबंधी समस्याओं का उपचार करते हैं।