फ़िमोसिस और पैराफ़िमोसिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन. २०२२

पुरुष शिशु नरम त्वचा के साथ पैदा होते हैं, जो लिंग के सिरों को ढके रहती है। नरम स्किन को फ़ोरस्किन कहते हैं। पेशाब को सामान्य तरीके से बहने देने और क्षेत्र को धोने के लिए, फ़ोरस्किन को पीछे खींचा जा सकता है।

कुछ पुरुष शिशुओं की फ़ोरस्किन को जन्म के कुछ दिनों बाद निकाल दिया जाता है। फ़ोरस्किन के निकाले जाने को खतना कहते हैं।

फ़िमोसिस और पैराफ़िमोसिस किन्हें कहते हैं?

जब फ़ोरस्किन का मुख इतना छोटा हो जाए कि लिंग के शीर्ष को आपके शरीर की ओर वापिस खींचना मुश्किल हो जाए तब फ़िमोसिस होता है।

जब फ़ोरस्किन वापिस खिंचती है और वह ऐसे फंस जाती है कि उसे आपके लिंग के अंत को कवर करने के लिए आगे नहीं खींचा जा सकता, तब पैराफ़िमोसिस होता है।

  • फ़िमोसिस और पैराफ़िमोसिस फ़ोरस्किन की समस्याएं होती हैं जो केवल उन पुरुषों को होती है जिनका खतना नहीं हुआ हो

  • नवजात शिशुओं और युवा लड़कों में फ़िमोसिस का होना सामान्य है और आमतौर पर 5 साल की उम्र तक बिना उपचार के यह ठीक हो जाता है

  • पैराफ़िमोसिस एक आपातकालीन अवस्था है—अगर आपको तुरंत उपचार नहीं मिलता है तो, फ़ोरस्किन की सूजन आपके रक्त प्रवाह को काटकर आपके लिंग के शीर्ष पर रोक सकती है

फ़िमोसिस और पैराफ़िमोसिस किन कारणों से होते हैं?

फ़िमोसिस का शिशुओं और नवयुवकों में होना सामान्य है। बुज़ुर्गों में, यह इंफ़ेक्शन या लंबे समय से होने वाली खुजली या फ़ोरस्किन और लिंग के अंत में सूजन की वजह से होता है।

पैराफ़िमोसिस फ़ोरस्किन में सूजन की वजह से होता है जब उसे लिंग के शीर्ष पर खींच दिया जाता है। यह तब हो सकता है, जब फ़ोरस्किन निम्न के बाद वापस खींच दी जाती है:

  • मेडिकल प्रक्रिया

  • किसी बच्चे के लिंग की सफ़ाई

फ़िमोसिस और पैराफ़िमोसिस के लक्षण क्या हैं?

फ़िमोसिस के लक्षण निम्न हैं:

  • फ़ोरस्किन को शरीर की ओर वापस खींचा नहीं जा सकता

  • दर्द और कष्ट

  • पेशाब और सेक्स करते हुए दिक्कत होना

पैराफ़िमोसिस के लक्षण निम्न हैं:

  • फ़ोरस्किन को लिंग के शीर्ष की ओर आगे को खींचा नहीं जा सकता

  • दर्द और कष्ट

डॉक्टर फ़िमोसिस और पैराफ़िमोसिस का उपचार कैसे करते हैं?

फ़िमोसिस और पैराफ़िमोसिस का सामान्य उपचार खतना (फ़ोरस्किन निकालने के लिए की जाने वाली सर्जरी) होता है। डॉक्टर ये भी कर सकते हैं:

  • बच्चों में फ़िमोसिस के लिए, दिन में 2 या 3 बार लगाने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम दे सकते हैं और आपको फ़ोरस्किन को नरमी से खींचने को कह सकते हैं—इससे फ़िमोसिस का उपचार बिना खतने के हो सकता है

  • पैराफ़िमोसिस के लिए, लिंग के ऊपरी हिस्से को दबा सकते हैं, ताकि फ़ोरस्किन आगे की ओर बढ़ सके

  • पैराफ़िमोसिस के लिए आवश्यकता पड़ने पर, आपके लिंग को सुन्न करके उसमें एक चीरा डाल सकते हैं, ताकि वह आगे की ओर स्लाइड कर सके

  • किसी इंफ़ेक्शन का उपचार करने के लिए एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं

वे लोग जिन्हें फ़िमोसिस है, उनके लिए यह ज़रूरी है कि फ़ोरस्किन के नीचे की त्वचा को साफ़ रखा जाए, ताकि फ़िमोसिस वापस नहीं लौटे और इंफ़ेक्शन न हो।

पैराफ़िमोसिस का तुरंत उपचार करना ज़रूरी होता है। अगर लिंग की ओर जाता रक्त प्रवाह बंद हो जाता है, तो पैराफ़िमोसिस करना आपातकालीन आवश्यकता बन सकती है।