निमोनिया

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

निमोनिया क्या है?

निमोनिया फेफड़ों में होने वाला गहरा संक्रमण है। संक्रमण आपके फेफड़ों में मौजूद छोटी वायु थैली (एल्विओलाई) तक फैल जाता है। निमोनिया, आपके फेफड़ों में मौजूद श्वसन मार्ग (ब्रोंकाई) के संक्रमण से अलग है। श्वसन मार्ग के संक्रमण को ब्रोंकाइटिस कहा जाता है।

फेफड़े और वायुमार्ग की अंदरूनी जानकारी

निमोनिया में:

  • आमतौर पर, आपको म्युकस वाली खांसी और बुखार होता है

  • आपको सीने में दर्द, ठंड लगना या सांस लेने में परेशानी हो सकती है

  • आपके लक्षण बेहद साधारण (इसे वॉकिंग निमोनिया भी कहते हैं) या बेहद गंभीर हो सकते हैं

  • छोटे बच्चों, वृद्धों, और ऐसे लोगों में अक्सर गंभीर लक्षण दिखते हैं जिन्हें COPD (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) जैसी फेफड़े की बीमारियाँ हैं

  • ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं, लेकिन निमोनिया जानलेवा हो सकता है

संयुक्त राज्य अमेरिका में, हर साल लगभग 55,000 लोग निमोनिया से मर जाते हैं।

निमोनिया किन कारणों से हो सकता है?

निमोनिया कई अलग-अलग प्रकार के रोगाणुओं के कारण हो सकता है, जैसे कि:

  • वायरस (सबसे आम)

  • बैक्टीरिया

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलने वाले रोगाणु। अगर आप किसी ऐसी चीज को छूते हैं जिस पर रोगाणु होते हैं, तो रोगाणु आपके मुंह, नाक या गले में जा सकते हैं। आमतौर पर, आपका शरीर रोगाणुओं का प्रतिरोध करता है। लेकिन कभी-कभी रोगाणु आपके फेफड़ों में पहुंच जाते हैं और संक्रमण का कारण बनते हैं।

किन कारकों से निमोनिया होने की संभावना होती है?

निमोनिया किसी को भी हो सकता है, लेकिन इसकी संभावना तब अधिक होती है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो, ऐसा तब हो सकता है जब आप:

  • बहुत कम या बहुत ज़्यादा उम्र के हों

  • कुछ खास दवाएँ (जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड या कीमोथेरेपी) लेते हों

  • HIV से संक्रमित हों

  • अन्य गंभीर बीमारियों (जैसे डायबिटीज या दिल के दौरे) की वजह से कमज़ोर हो चुके हों

निमोनिया के अन्य संभावित कारकों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • लंबे समय तक अस्पताल में रहे हों (जहाँ आप बहुत सारे रोगाणुओं के संपर्क में आते हैं)

  • श्वास मशीन (वेंटिलेटर) पर होना

  • फेफड़ों की गंभीर बीमारी, खास तौर पर COPD हो

  • धूम्रपान

निमोनिया के लक्षण क्या हैं?

  • बहुत ज़्यादा थकान या कमज़ोरी महसूस होना

  • बुखार और ठंड लगना ( कंपकंपी जिसमें दाँत किटकिटाने लगें)

  • म्युकस के साथ या बिना म्युकस वाली खांसी होना

  • सांस लेने में परेशानी (ऐसा महसूस होना कि आपको पर्याप्त हवा नहीं मिल रही है) होना

  • सीने में दर्द होना

बहुत बूढ़े लोगों में लक्षण थोड़े अलग हो सकते हैं:

  • ऐसा हो सकता है कि उन्हें बुखार न आए

  • वृद्ध लोगों की सोचने-समझने की क्षमता कमज़ोर हो सकती है

डॉक्टर निमोनिया का पता कैसे लगाते हैं?

यह पता लगाने के लिए कि क्या आपको निमोनिया है, आपका डॉक्टर:

  • आपके सांस लेते समय, आपके फेफड़ों में होने वाली आवाज़ की जांच करता है

  • आपकी छाती का एक्स-रे करवाता है

यदि आप निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, तो डॉक्टर आमतौर पर रक्त परीक्षण करते हैं और आपके थूक (खांसी आने पर निकलने वाला थूक) के नमूने प्रयोगशाला में भेजते हैं।

डॉक्टर निमोनिया का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर निमोनिया के इलाज के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं:

  • ऐसी एंटीबायोटिक्स इस्तेमाल कर सकते हैं जो बीमारी पैदा करने वाले रोगाणु पर सबसे ज़्यादा असर करते हों (हालांकि, निमोनिया का कारण बनने वाले सभी रोगाणु के लिए एंटीबायोटिक्स असरदार साबित नहीं होती)

  • बुखार या दर्द में राहत देने वाली दवाएँ दे सकते हैं

  • कभी-कभी अतिरिक्त फ़्लूड या ऑक्सीजन दे सकते हैं

अगर आप धूम्रपान करते हैं या वृद्ध हैं, तो इलाज के 6 सप्ताह के बाद, आपको छाती के एक्स-रे करवाने की ज़रूरत पड़ सकती है, इससे यह पक्का किया जा सकता है कि निमोनिया खत्म हो गया है।

ज़्यादातर लोग इलाज के दौरान घर पर रह सकते हैं। कुछ लोग अस्पताल में रह सकते हैं, इनमें वे लोग शामिल हैं, जो:

  • बहुत छोटे हैं या बहुत बूढ़े हैं

  • किसी दूसरी गंभीर बीमारी, जैसे कि कैंसर से पीड़ित हैं

  • बहुत गंभीर निमोनिया के लक्षणों से पीड़ित हैं

मैं निमोनिया से कैसे बच सकता हूँ?

यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो धूम्रपान बंद कर दें।

सालाना लगवाया जाने वाला फ़्लू का टीका (शॉट) लगवाएँ, क्योंकि फ़्लू होने से निमोनिया हो सकता है।

अपने डॉक्टर से पूछें कि क्या आपको निमोनिया के टीके की आवश्यकता है, जिसकी सलाह निम्नलिखित लोगों के लिए दी जाती है:

  • 2 साल से कम उम्र के बच्चे

  • 65 साल या उससे ज़्यादा उम्र के वृद्ध

  • किसी भी उम्र के लोग जिन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं या सिगरेट पीते हैं