पौधों की विषाक्तता

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२३

पौधों की विषाक्तता क्या होती है?

कुछ प्रकार के पौधों में प्राकृतिक रूप से ऐसे रसायन (विषैले तत्व) होते हैं जो आपको हानि पहुँचा सकते हैं। अन्य पौधे उन पर कीटनाशक छिड़कने के कारण विषैले बन जाते हैं।

  • कुछ आम पौधे विषैले होते हैं यदि उन्हें खा लिया जाए

  • ऐसे अपरिचित पौधों को न खाएँ जो आपको बाहर मिलते हैं

  • खाने से पहले फलों और सब्ज़ियों को हमेशा धो लें ताकि कीटनाशक और रसायनों को निकाला जा सकें

  • पौधों की विषाक्तता से लोगों की मृत्यु हो सकती है, लेकिन अधिकतर लोग ठीक हो जाते हैं

यदि आप या कोई अन्य व्यक्ति ने विषैले पौधे खा लिए हों और बहुत अस्वस्थ लग रहे हों तो आपातकालीन मेडिकल सहायता को कॉल करें (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911), या सलाह के लिए विष नियंत्रण केंद्र को कॉल करें (अमेरिका में 1-800-222-1222)। विश्व स्वास्थ्य संगठन विष केंद्रों की एक वैश्विक डायरेक्टरी प्रदान करता है।

आपको किन पौधों से विषाक्तता हो सकती है?

ये पौधे बहुत विषैले होते हैं और आपको मार सकते हैं:

  • कैस्टर बीन्स

  • जेक्विरिटी बीन्स

  • पॉइज़न हेमलॉक

  • वाटर हेमलॉक

  • ओलिएंडर

  • फ़ॉक्सग्लोव

कई अन्य पौधे कम गंभीर विषाक्तता पैदा करते हैं।

पौधों की विषाक्तता के क्या लक्षण होते हैं?

अरंडी, गुंजा (रत्ती), और वाटर हेमलॉक के कारण निम्नलिखित हो सकता है:

  • गंभीर रूप से उल्टियाँ होना

  • डायरिया (बार-बार, पतला, पानीदार मल होना) जिसमें खून हो सकता है

  • भ्रम की स्थिति

  • दौरे (जब आपका शरीर हिलता या झटके खाता हुआ आपके नियंत्रण से बाहर हो जाता है)

  • कोमा (जब आप बेहोश होते हैं और आपको जगाया नहीं जा सकता)

  • मौत

हेमलॉक से होने वाली विषाक्तता के लक्षण 15 मिनट के अंदर मिल सकते हैं:

  • मुंह सूखना

  • तेज़ धड़कन

  • बिना कारण के काँपना (ट्रेमर्स)

  • पसीना आना

  • दौरे

  • मांसपेशियों में कमजोरी

ओलिएंडर, फ़ॉक्सग्लव, और लिली ऑफ़ द वैली (जो कम विषैला होता है) के कारण निम्नलिखित होता है:

  • उल्टी होना

  • दस्त (बार-बार, पतला, पानीदार मल होना)

  • भ्रम की स्थिति

  • असामान्य हृदय गति

डॉक्टर पौधों की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?

इलाज इस पर निर्भर करता है कि आपको किस पौधे से विषाक्तता हुई है।

डॉक्टर:

  • आपसे बड़ी मात्रा में फ़्लूड पीने को कहते हैं

  • यदि आप पेय नहीं पी पाते, तो आपको IV फ़्लूड (आपकी शिरा में) देते हैं

  • यदि आवश्यक हो, तो नाक या मुँह के माध्यम से एक छोटी नली का उपयोग करके आपके पेट को खाली करते हैं

  • विष के प्रकार के आधार पर आपको विशिष्ट इलाज देते हैं

  • यदि पौधे के विष ने जलन पैदा की है तो आपकी त्वचा को साबुन और पानी से धोते हैं