हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२३

हाइड्रोकार्बन वे रसायन होते हैं, जो गोंद, गैसोलीन, रंग और रंगों के थिनर, और केरोसीन में होते हैं।

हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता क्या होती है?

हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता ऐसी अस्वस्थता होती है जो हाइड्रोकार्बन उत्पादों को निगलने या उनकी वाष्प को सांस में लेने से होती है।

  • अधिकतर छोटे बच्चे ठीक हो जाएँगे, जो इन उत्पादों को निगल लेते हैं और विषाक्तता से पीड़ित हो जाते हैं

  • किशोर और वयस्क जो नशा करने के लिए धुँए को सांस में ले लेते हैं (हफ़िंग, बैगिंग, या स्निफ़िंग कहा जाता है) वे हृदय गति रुकने (जब उनका हृदय धड़कना बंद कर देता है) या दिमागी क्षति होने से मर सकते हैं

  • हाइड्रोकार्बन निगलने के कारण जलन और फेफड़ों का संक्रमण हो सकता है

  • गंभीर विषाक्तता आपके दिमाग, हृदय, बोन मैरो और किडनियों को प्रभावित करती है

यदि आपको लगता है कि आपको या किसी और व्यक्ति को विषाक्तता हुई है, तो तुरंत आपातकालीन मेडिकल सहायता को कॉल करें (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911)।

हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता के क्या लक्षण होते हैं?

  • खाँसी आना

  • घुटन

  • तेज़ सांस लेना

  • पेट में जलन महसूस होना

  • नीली त्वचा (खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण)

  • उनींदापन

  • सांस लेने में समस्या-ऐसा होने के लिए कई घंटे लग सकते हैं

  • ख़राब समन्वय (अव्यवस्थित होना)

  • दौरे (जब आपका शरीर हिलता या झटके खाता हुआ आपके नियंत्रण से बाहर हो जाता है)

  • कोमा (जब आप बेहोश होते हैं और आपको जगाया नहीं जा सकता)

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता है?

डॉक्टर आपके लक्षण और जो हुआ था उसके वर्णन के आधार पर हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता का संदेह करेंगे। वे हाइड्रोकार्बन की गंध लेंगे या आपके शरीर या कपड़ों पर रंग या तेल के निशानों को देख सकते हैं।

डॉक्टर:

  • आपके फेफड़ों में फ़्लूड की जांच करने के लिए सीने का एक्स-रे करते हैं

  • आपके खून में ऑक्सीजन के स्तर को मापते हैं

  • अगर उन्हें मस्तिष्क में हुई क्षति की जाँच करनी हो, तो वे MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) करते हैं

डॉक्टर हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • आपसे ऐसे कोई भी कपड़े निकालने को कहते हैं जिनका संपर्क हाइड्रोकार्बन से हुआ था

  • आपकी त्वचा को अच्छे से धोते हैं

  • यदि गंभीर हो, तो आपको ऑक्सीजन देते हैं, या यदि आपको सांस लेने में समस्या हो तो वेंटिलेटर देते हैं

  • आपके ठीक होने तक आपकी देखभाल अस्पताल में करते हैं

  • संक्रमण रोकने के लिए आपको दवा देते हैं