टूटी कलाई

(कलाई का फ्रैक्चर)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v42599459_hi

सभी टूटी हुई हड्डियों को फ्रैक्चर माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए, टूटी हुई हड्डियों का विवरण देखें।

टूटी हुई कलाई क्या है?

आपकी कलाई का जोड़ वह जगह है जहां आपकी कलाई की 2 लंबी हड्डियां आपके हाथ के बेस पर 8 छोटी हड्डियों से जुड़ती हैं। इनमें से किसी भी हड्डी के टूटने को टूटी हुई कलाई माना जा सकता है। लेकिन डॉक्टर आमतौर पर तब "टूटी हुई कलाई" कहते हैं जब आपको निम्न हो:

  • आपके बांह की कलाई की 2 हड्डियों में से एक या दोनों टूट गई हैं

इस तरह की टूटी हुई कलाई बहुत ही सामान्य चोट है। छोटी कलाई की हड्डियों का टूटना कम सामान्य है।

  • वयोवृद्ध वयस्कों की कलाई टूटना अधिक सामान्य है

  • हड्डियां आमतौर पर अपनी जगह से बाहर निकल जाती हैं और उन्हें सेट करना पड़ता है

  • आम तौर पर आपको केवल कास्ट लगाने की आवश्यकता होती है, लेकिन कभी-कभी डॉक्टर सर्जरी करते हैं

अगर आपको लगता है कि आपकी कलाई टूट गई है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें

कलाई टूटने का क्या कारण है?

कलाई के फ्रैक्चर आमतौर पर निम्न के कारण होते हैं:

  • आपकी हथेली या आपके हाथ के पिछले हिस्से पर गिरकर हड्डी का टूटना

कलाई के फ्रैक्चर

टूटी हुई कलाई के लक्षण क्या हैं?

आपको निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • आपकी कलाई में दर्द और सूजन हो

  • आपकी कलाई को घुमाने में दर्द होता हो

  • आपकी कलाई टेढ़ी दिख सकती है

  • कभी-कभी, आपकी तर्जनी की नोक में सुन्नता या आपके अंगूठे और छोटी उंगली को एक साथ छूने में परेशानी होती है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरी कलाई टूट गई है?

डॉक्टर निम्न करते हैं:

डॉक्टर टूटी हुई कलाई का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • दर्द की दवा देते हैं

  • आपकी हड्डियों को वापस जगह पर ले जाते हैं

  • आपको कई सप्ताह तक कास्ट पहनाते हैं

  • कभी-कभी, आपकी टूटी हुई हड्डियों को फिर से जोड़ने और उन्हें जगह पर रखने के लिए सर्जरी करते हैं

  • कभी-कभी, धातु की प्लेट या बाहरी फिक्सेटर (आपके शरीर के बाहर एक धातु का फ्रेम जिसमें लंबे पेंच होते हैं जो आपकी हड्डियों से जुड़ते हैं) का उपयोग करते हैं ताकि आपकी हड्डियां ठीक होने के दौरान अपनी जगह पर रहें

टूटी हुई हड्डी के ठीक होने के बाद आपकी कलाई अकड़ जाएगी। आपको इसे ढीला करने और अपनी ताकत वापस पाने के लिए व्यायाम करना होगा।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID