टूटी हुई कॉलरबोन

(हंसली का फ्रैक्चर; कॉलरबोन फ्रैक्चर)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v42598920_hi

आपकी कॉलरबोन वे लंबी हड्डियां हैं जो आपकी छाती की हड्डी के ऊपर से आपके प्रत्येक कंधे तक जाती हैं। सभी टूटी हुई हड्डियों को फ्रैक्चर माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए, टूटी हुई हड्डियों का विवरण देखें।

कॉलरबोन में फ्रैक्चर होना

कॉलरबोन के कुछ फ्रैक्चर में, टूटे हुए टुकड़े अपने स्थान पर ही रहते हैं (जिसे नॉनडिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर कहा जाता है)।

  • टूटी हुई कॉलरबोन एक आम चोट है, खासकर बच्चों में

  • कॉलरबोन आमतौर पर हड्डी के बीच के पास टूट जाती है

  • आम तौर पर आपको बस एक स्लिंग की जरूरत होती है, लेकिन कभी-कभी डॉक्टर सर्जरी करते हैं

कॉलरबोन टूटने का क्या कारण है?

आपकी कॉलरबोन निम्न से टूट सकती है:

  • आपकी फैली हुई बांह या आपके कंधे के बल गिरने से

  • आपके कॉलरबोन पर जोरदार, सीधे प्रहार से

टूटी हुई कॉलरबोन के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • आपके कॉलरबोन क्षेत्र और कंधे में दर्द और सूजन

  • आपकी कॉलरबोन ऐसी लगती है जैसे यह हिल रही है

  • आपकी त्वचा पर उस जगह गांठ जहां हड्डी नीचे टूट गई है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरी कॉलरबोन टूट गई है?

डॉक्टर निम्न करते हैं:

डॉक्टर टूटी हुई कॉलरबोन का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर टूटी हुई कॉलरबोन का इलाज इस प्रकार करते हैं:

  • आपकी कॉलरबोन को हिलने से बचाने के लिए 4 से 6 सप्ताह तक स्लिंग पहनना

  • अगर हड्डी का टूटना गंभीर है, तो सर्जरी करना

अकसर, टूटी कॉलरबोन के सिरे इतने करीब से लाइन अप होते हैं कि डॉक्टरों को उन्हें फिर से जगह पर नहीं ले जाना पड़ता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID