इंसान का काटना

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

इंसान के काटने के क्या लक्षण होते हैं?

  • आमतौर पर, इंसान के काटने पर बहुत दर्द होता है और इससे त्वचा पर खरोंच या दांतों के निशान रह जाते हैं

  • काटने पर हुए संक्रमण बहुत दर्दनाक, लाल और सूज जाते हैं

  • अगर आप किसी के मुंह पर घूंसा मारते हैं और आपके उंगली के जोड़ पर कट लग जाता है, तो इसे इंसान का काटना ("फ़ाइट बाइट") माना जाता है

  • किसी दूसरे व्यक्ति के मुंह पर घूंसा मारने वाले की उंगलियों के जोड़ पर "फ़ाइट बाइट" से ज़्यादातर छोटे, सीधे कट लग जाते हैं-अगर उंगली के टेंडन (हड्डी और मांसपेशी को जोड़ने वाले ऊतक) पर कट लग जाए, तो आपको उंगली हिलाने में परेशानी हो सकती है

इंसान के काटने से क्या समस्याएं हो सकती हैं?

इंसान के काटने से आमतौर पर खरोंच और हल्के कट लग सकते हैं। हालांकि, अगर कोई आपके कान, नाक, उंगली या लिंग जैसे छोटे हिस्से पर काटता है, तो वे इसे काटकर अलग कर सकते हैं।

  • अगर HIV से पीड़ित कोई व्यक्ति आपको काटता है, तो आपको HIV होने की संभावना बहुत कम है-सेलाइवा (थूक) में HIV वायरस बहुत कम होता है

  • अगर हैपेटाइटिस से पीड़ित कोई व्यक्ति आपको काट लेता है, तो आपको यह बीमारी हो सकती है

  • "फ़ाइट बाइट" से अक्सर संक्रमण हो सकता है, क्योंकि मुंह के कीटाणु हाथ के अंदर तक चले सकते हैं

अगर मुझे कोई काट ले, तो मुझे क्या करना चाहिए?

आपको अपने घाव को जल्दी से साफ़ करना चाहिए।

  • घाव को बहुत सारे पानी और साबुन से साफ़ करें

  • अपने घाव में अल्कोहल, आयोडीन या अन्य तरह के एंटीसेप्टिक न डालें

  • अगर त्वचा खुली हुई रह जाए, तो डॉक्टर को दिखाएं

अगर शरीर का कोई हिस्सा काटकर अलग कर दिया जाए:

  • कटे हुए हिस्से को एक साफ, नम तौलिये में लपेटें

  • उसे प्लास्टिक बैग में डालें

  • इस बैग को किसी दूसरे बैग में डालकर उसमें बर्फ़ डालें

शरीर के उस हिस्से को सीधे पानी या बर्फ़ में न डालें।

डॉक्टर इंसान के काटने का इलाज कैसे करते हैं?

अगर इंसान के काटने से आपकी त्वचा कट जाती है, तो डॉक्टर:

  • काटी हुई जगह को स्टेराइल सेलाइन (कीटाणु-रहित नमक का पानी) से साफ़ करेंगे

  • आपके घाव को साबुन और पानी से साफ़ करेंगे

  • कभी-कभी, काटी हुई जगह को टांके लगाकर बंद करेंगे

  • संक्रमण होने से रोकने के लिए आपको एंटीबायोटिक्स देंगे

  • अगर आपको फ़ाइट बाइट लगी है जिसपर इंफ़ेक्शन हो गया है, तो आपको IV (शिरा के अंदर) से दवा देंगे

डॉक्टर आपसे उस व्यक्ति के बारे में सवाल पूछेंगे जिसने आपको काटा है। आपके जवाबों से डॉक्टर को यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपको काटने से फैलने वाली बीमारियों के लिए दवाएं देने की ज़रूरत है या नहीं।

कभी-कभी, डॉक्टर अलग हुए शरीर के हिस्से को वापस जोड़ सकते हैं।