मौसमी एलर्जी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२२

सीज़नल एलर्जी क्या हैं?

एलर्जी वह स्थिति है, जब आपके शरीर का इम्यून सिस्टम भोजन, पौधों या दवा जैसे हानिरहित चीज़ों पर प्रतिक्रिया करता है। सीज़नल एलर्जी वे एलर्जी हैं, जो सिर्फ़ वर्ष के उस समय में होती हैं, जब कोई विशेष पदार्थ (एलर्जेन) हवा में मौजूद होता है। सीज़नल एलर्जी को कभी-कभी "हे-बुखार" कहा जाता है। घास, पराग-कण, या मोल्ड, ऐसे आम एलर्जेन हैं, जिनकी वजह से सीज़नल एलर्जी होती है।

सीज़नल एलर्जी वसंत, गर्मी या पतझड़ में हो सकती है, यह इस बात पर निर्भर है कि आपको किस चीज़ से एलर्जी है।

  • सीज़नल एलर्जी, हवा में मौजूद पराग कणों, घास या मोल्ड के प्रति आपके शरीर की प्रतिक्रिया है

  • आम तौर पर उनकी वजह से नाक बहती है, नाक में खुजली होती है और आंखों में खुजली होती है

  • दवा से आपके लक्षणों में मदद मिल सकती है

सीज़नल एलर्जी होने की वजह क्या है?

सीज़नल एलर्जी, अक्सर इन वजहों से होती है:

  • पॉलन (पराग)

  • घास और खरपतवार

  • मोल्ड स्पोर्स

आपके रहने की जगह के आधार पर हवा में मौजूद पराग-कण, घास और दूसरे एलर्जेन की मात्रा और प्रकार बदल जाते हैं।

सीज़नल एलर्जी के लक्षण कौन से हैं?

  • आंखों में खुजली होना, लालिमा होना और उनसे पानी आना

  • नाक का बहना या भर जाना

  • छींक आना

मौसम के अनुसार आपमें लक्षण उभरते हैं और चले जाते हैं।

मेरा डॉक्टर यह कैसे बता सकता है कि मुझे सीज़नल एलर्जी है या नहीं?

आपका डॉक्टर आपसे आपके लक्षणों के बारे में सवाल पूछकर और यह पूछकर कि क्या वे कुछ विशेष मौसमों के दौरान होते हैं, यह बता सकता है कि आपको सीज़नल एलर्जी है, या नहीं। इससे डॉक्टरों को यह बताने में भी मदद मिल सकती है कि आपके लक्षण किस एलर्जेन की वजह से पैदा होते हैं।

त्वचा जांच से डॉक्टरों को यह जानने में मदद मिल सकती है, कि कौन सा एलर्जेन आपकी एलर्जी का कारण बन रहा है।

डॉक्टर, सीज़नल एलर्जी के लक्षणों का इलाज कैसे करते हैं?

आपका डॉक्टर आपकी एलर्जी का इलाज इनके ज़रिए करने के लिए आपको कहेगा:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड नोज़ स्प्रे

  • एंटीहिस्टामाइंस

  • सर्दी-खांसी की दवा

  • आई ड्रॉप

अगर इन दवाओं से सहायता नहीं मिलती है और आपके लक्षण गंभीर हैं, तो आपका डॉक्टर आपको यह लेने की सलाह दे सकता है:

  • एलर्जी शॉट्स (डिसेंसिटाइज़ेशन)

डिसेंसिटाइज़ेशन में, डॉक्टर आपको उस पदार्थ के शॉट्स देता है, जिससे आपको एलर्जी है। शुरुआत में शॉट्स में ऐसे पदार्थ की बहुत ही कम मात्रा होती है। गंभीर प्रतिक्रिया उत्पन्न होने के लिए इसकी मात्रा बहुत कम होती है। इसके बाद डॉक्टर आपको ऐसे शॉट देता है, जिनमें ऐसे पदार्थ की मात्रा अधिक होती है। इस तरह, आपके शरीर को उस पदार्थ की आदत पड़ सकती है और हो सकता है कि फिर उससे एलर्जी वाली प्रतिक्रिया नहीं हो। एलर्जी शॉट हमेशा कारगर नहीं होते हैं। और जब वे काम करते हैं, तो आपको लगातार शॉट लेते रहने की ज़रूरत हो सकती है।