लसीका प्रणाली का अवलोकन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२३

लसीका प्रणाली क्या है?

लसीका प्रणाली लसीका वाहिकाओं और लसीका नोड्स का एक जाल है जो लसीका नामक तरल का वहन करते हैं। लसीका प्रणाली हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली का एक हिस्सा है, जो संक्रमण और कैंसर से रक्षा करने में मदद करती है।

लसीका एक तरल है जो आपकी सबसे महीन रक्त कोशिकाओं में से बाहर निकलता है। यह तरल आपकी कोशिकाओं के बीच जाता है और पोषण पहुँचाता है तथा क्षतिग्रस्त कोशिकाओं, कैंसर की कोशिकाओं, और रोगाणुओं को ले जाता है।

लसीका वाहिकाएं महीन नलियाँ होती हैं जो लसीका को आपके ऊतकों से लसीका नोड्स तक और फिर लसीका नोड्स से वापस आपकी रक्त वाहिकाओं में ले जाती हैं।

लसीका नोड्स विशेष श्वेत रक्त कोशिकाओं से भरे संग्रह बिंदु हैं जो लसीका से रोगाणुओं और कोशिकाओं को फिल्टर करते हैं। ये नोड्स और श्वेत रक्त कोशिकाएं संक्रमण और कैंसर से रक्षा करने में आपके शरीर की मदद करती हैं। यही कारण है कि कभी-कभी किसी संक्रमण या कैंसर के कारण आसपास के लसीका नोड्स सूज जाते हैं। उदाहरण के लिए, गले के संक्रमण से आपकी गर्दन की लिम्फ नोड्स में सूजन आ सकती है। लोग इन्हें "सूजी हुई ग्रंथियाँ" कहते हैं, लेकिन लिम्फ नोड्स, असल में ग्रंथियां नहीं हैं।

आपके सारे शरीर में हर तरफ लसीका वाहिकाएं होती हैं। लसीका नोड्स में कुछ स्थानों में एकत्र होने की प्रवृत्ति होती है जैसे कि आपकी गर्दन के एक ओर, आपकी काँखों के नीचे, या आपकी ऊसन्धि में।

लिम्फ़ैटिक सिस्टम: संक्रमण से लड़ने में मदद करना

प्रतिरक्षा प्रणाली क्या है?

प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर की सुरक्षा प्रणाली है। प्रतिरक्षा प्रणाली का काम उन चीजों पर हमला करना है, जो आपके शरीर की नहीं हैं, जिनमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

  • रोगाणु, जैसे बैक्टीरिया, वायरस और फंगस

  • परजीवी (पैरासाइट)

  • कैंसर कोशिकाएं

  • ऐसी अन्य चीजें, जो आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं, जैसे पराग-कण

आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण हिस्सों में ये शामिल हैं:

  • श्वेत रक्त कोशिकाएं

  • एंटीबॉडीज़

  • लिम्फ़ैटिक सिस्टम

लसीका प्रणाली में क्या गड़बड़ी हो सकती है?

लसीका प्रणाली निम्नलिखित के कारण ठीक से काम नहीं कर सकती है:

  • अवरोध: यदि सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, चोट, या संक्रमण के कारण लसीका वाहिकाएं या नोड्स अवरुद्ध हो जाते हैं, तो लसीका जमा हो जाता है और लिम्फेडीमा नामक सूजन पैदा होती है

  • संक्रमण: यदि आपका शरीर लसीका नोड में लाए गए सभी रोगाणुओं को मार नहीं पाता है, तो स्वयं लसीका नोड्स संक्रमित हो सकते हैं

  • कैंसर: यदि आपका शरीर लसीका नोड में लाई गई सभी कैंसर कोशिकाओं को मार नहीं पाता है, तो लसीका नोड्स में कैंसर विकसित हो सकता है