आँख की लालिमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मार्च २०२५
v26390806_hi

कभी-कभी आपकी आँख का सफेद भाग लाल हो जाता है। आम तौर से ऐसा आपकी आँख की सतह पर छोटी-छोटी रक्त वाहिकाओं के अतिरिक्त रक्त से फूल जाने के कारण होता है। कभी-कभी यह इन छोटी-छोटी रक्त वाहिकाओं के फट जाने से रक्तस्राव होने के कारण होता है।

  • लाल आँखें आम तौर से किसी संक्रमण या एलर्जी के कारण होती हैं।

  • आपको लालिमा के साथ आँख के अन्य लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि पनीली या खुजलीदार आँखें, आँख में दर्द, आपकी आँख कोई चीज होने का एहसास, या रोशनी के प्रति संवेदनशीलता

  • कभी-कभी, आपके शरीर के अन्य भागों में भी लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि नाक बहना, खाँसी, उल्टी के जैसा होना, या उल्टी होना

लाल आँखें किस कारण से होती हैं?

सबसे आम वजहें ये हैं:

आँख की कई दर्दनाक समस्याओं के कारण भी आपकी आँख लाल हो जाती है। इन समस्याओं में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • आपकी कोर्निया पर खरोंचें (आपकी आँख के सामने स्थित पारदर्शी पर्त)

  • आपकी आँख में किसी चीज का होना (जैसे कोई कीड़ा या धूल का कण)

  • ग्लूकोमा (आपकी आँख में उच्च दबाव)

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

यदि आपकी आँखें लाल हैं और इनमें से कोई भी चेतावनी संकेत है तो तुरंत एक डॉक्टर को दिखाएं:

  • आँख में अकस्मात, तीव्र दर्द और उल्टी होना

  • आपके चेहरे पर दाने होना, खास तौर से यदि वे आपकी आँखों के चारों ओर या आपकी नाक के सिरे पर होते हैं

  • सामान्य की तरह साफ या स्पष्ट नहीं देख पाना

  • आपकी आँख के सामने की ओर खुला घाव

यदि आपकी आँखें लाल हैं, लेकिन इनमें से कोई भी चेतावनी संकेत नहीं हैं, तो आप आमतौर पर डॉक्टर से मिलने के लिए कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं। आमतौर से आप आँख के डॉक्टर की बजाय नियमित डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?

डॉक्टर आपके लक्षणों और चिकित्सा इतिहास के बारे में पूछेंगे। वे आपकी जाँच करेंगे और संक्रमण या एलर्जी के संकेतों के लिए आपके सिर और गर्दन की जाँच करेंगे। डॉक्टर यह कर सकते हैं:

  • एक आई चार्ट पर आपकी दृष्टि की जाँच करेंगे

  • आपकी आँख में कुछ तरल बूंदें डालेंगे (आपको कुछ पलों के लिए जलन महसूस हो सकती है)

  • एक विशेष इमेजिंग रोशनी का प्रयोग करके आपकी आँख में देखेंगे (यह रोशनी बहुत चमकदार होती है)

  • आपकी आँख के दबाव को मापेंगे (ऐसा करने के अलग-अलग तरीके हैं, लेकिन किसी से भी तकलीफ नहीं होती है)

यदि डॉक्टरों को लगता है कि आपकी आँख में कुछ है, तो वे आपकी आँख को अधिक करीब से देखने के लिए आपकी पलकों को थोड़ी देर के लिए उल्टा कर सकते हैं। इससे आपको थोड़ा अजीब या असहज लग सकता है, लेकिन इससे तकलीफ नहीं होती है। यदि डॉक्टरों को लगता है कि आपके नेत्र गोलक के पीछे संक्रमण है तो आपके रक्त परीक्षण या एक्स-रे किए जा सकते हैं।

डॉक्टर लाल आँखों का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपकी लाल आँखों के कारण, जैसे कि एलर्जी या संक्रमण का उपचार करते हैं।

  • कारण का उपचार करने के बाद आम तौर से आँख की लालिमा अपने आप चली जाती है।

  • यदि आपकी आँख में खुजली हो रही है, तो उस पर एक ठंडा कपड़ा रखें या कृत्रिम आँसुओं (आँख को नम करने के लिए असली आँसुओं की तरह काम करने वाली आई ड्रॉप्स) का उपयोग करें। यदि आपकी आँखों में खुजली हो रही हो तो उन्हें रगड़ने से बचें।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID