टॉन्सिलर ऐब्सेस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

आपके टॉन्सिल आपके गले के पीछे ऊतक की छोटे गांठें होते हैं। टॉन्सिल संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं लेकिन कभी-कभी खुद को संक्रमित कर लेते हैं।

एक टॉन्सिलर ऐब्सेस क्या है?

ऐब्सेस मवाद की थैली होती है। एक टॉन्सिलर ऐब्सेस आपके टॉन्सिल के पीछे मवाद की एक पॉकेट होते हैं।

  • टॉन्सिलर ऐब्सेस किशोरों और युवा वयस्कों में सबसे आम होते है

  • आम लक्षणों में गले में खराश, निगलते समय दर्द होना, बुखार, और सूजन तथा आपके गले में लालिमा होना हैं

  • डॉक्टर टॉन्सिलर ऐब्सेस को एंटीबायोटिक्स दवाओं के साथ उपचार करते हैं और मवाद को बाहर निकालने के लिए ऐब्सेस को चीरकर खोलते हैं

एक टॉन्सिलर ऐब्सेस के क्या कारण हैं?

टॉन्सिलर ऐब्सेस बैक्टीरिया के कारण होता है (आमतौर पर स्ट्रेप्टोकोकी और स्टेफिलोकोकी) जो आपके टॉन्सिल को संक्रमित करते हैं। कभी-कभी बैक्टीरिया आपके टॉन्सिल के पीछे ऊतक पर हमला करते हैं। यदि संक्रमण का उपचार नहीं किया जाता है, तो एक ऐब्सेस बन सकता है।

टॉन्सिलर ऐब्सेस के क्या लक्षण हैं?

एक टॉन्सिलर ऐब्सेस आमतौर पर एक साधारण गले के संक्रमण से शुरू होता है जो बदतर हो जाता है जो इनका कारण बन सकता है:

  • गंभीर गले की खराश, विशेषकर जब आप निगलते हैं—कभी-कभी आप अपने कानों में दर्द महसूस कर सकते हैं और दर्द को दूर करने के लिए अपने सिर को झुकाने की जरूरत होती है

  • लाल, सूजे हए टॉन्सिल

  • बुखार

  • बीमार महसूस होना

  • कभी-कभी अपना मुंह खोलने में कठिनाई होती है

कभी-कभी, एक टॉन्सिलर ऐब्सेस इनका भी कारण बनता है:

  • बात करने में परेशानी और आपकी आवाज़ में बदलाव

  • लार निकलना

  • खराब सांस

  • आपकी गर्दन में एक उभार

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मैं टॉन्सिलर ऐब्सेस से पीड़ित हूँ या नहीं?

डॉक्टर अक्सर इनके लिए आपके गले में देखकर बता सकते हैं कि ये टॉन्सिलर ऐब्सेस है या नहीं:

  • सफेद पैच के साथ लाल सूजे हुए टॉन्सिल जो गले के पिछले हिस्से को अवरुद्ध कर सकते हैं

  • यूवुला (ऊतक का छोटा टुकड़ा जो गले के पीछे नीचे लटका रहता है) की सूजन इसे एक तरफ खिसकाने के लिए काफी खराब है

कभी-कभी, डॉक्टर यह बताने के लिए CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या अल्ट्रासाउंड करते हैं कि आपको टॉन्सिलर ऐब्सेस है या नहीं। अन्य बार, वे कोई मवाद होने या न होने को देखने के लिए अंदर सुई डालते हैं।

डॉक्टर टॉन्सिलर ऐब्सेस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर एक टॉन्सिलर ऐब्सेस का उपचार निम्नलिखित की मदद से करते हैं:

  • एक शिरा में दिए गए एंटीबायोटिक्स (IV)

  • दर्द की दवा

आपका डॉक्टर इन कार्यों को भी करेगा:

  • आपके गले को सुन्न करेगा

  • ऐब्सेस में सुई डालेगा या मवाद को निकालने के लिए ऐब्सेस में कट लगाएगा

बाद में, यदि आपको कई संक्रमण हुए हैं, तो डॉक्टर आपके टॉन्सिल को बाहर निकालने के लिए सर्जरी कर सकते हैं।