बच्चों में मौत और मरना

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित. २०२३

बच्चे की मौत से कोई परिवार कैसे प्रभावित होता है?

बच्चे को खोना किसी भी परिवार के लिए बहुत दुःखदायी और कष्टकारी होता है।

  • शोकसंतप्त माता-पिता की स्थिति ऐसी होती है कि वे अपने जीवित बच्चों की ज़रूरतों पर भी ढंग से ध्यान नहीं दे पाते

  • कभी-कभी, अपने बच्चे की मौत से परेशान माता-पिता को जल्द ही एक और बच्चे की किलकारी सुनाई दे सकती है—ऐसी स्थिति में, वे माता-पिता अपने नवजात बच्चे के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो सकते हैं या उस के साथ संबंध स्थापित करने में दिक्कत हो सकती है

  • इसमें काउंसलिंग सहायक हो सकती है

  • आपके समुदाय में उन माता-पिता के लिए, एक सहायता समूह भी हो सकता है जिन्होंने अपना बच्चा खो दिया है

मुझे परिवार के किसी सदस्य या प्रियजन की मौत के बारे में बच्चों को कैसे समझाना चाहिए?

  • बच्चों को इस ढंग से बताएँ कि वे आसानी से समझ सकें

  • बड़े बच्चे जल्द समझ सकते हैं—उन्हें बताएँ कि जिज्ञासु होना और प्रश्न पूछना सामान्य बात है

  • कभी भी मौत की तुलना सोने और जागने से न करें, क्योंकि इससे बच्चे सोते समय डर सकते हैं

यदि आपका बच्चा बहुत दुःखी या अकेलापन महसूस करता है, तो खेल-कूद आदि गतिविधियों में भाग लेना बंद कर देता है या कोई असामान्य हरकत करता है, तो बच्चे को किसी काउंसलर के पास ले जाएँ।

क्या बच्चों को अस्पताल में बीमार या मर रहे लोगों से मिलना चाहिए?

आप अपने बच्चे के डॉक्टर से पूछ सकते हैं कि क्या आपको अपने बच्चे को गंभीर रूप से बीमार या मरणासन्न व्यक्ति से मिलने देना चाहिए, चाहे वह व्यक्ति बच्चा हो या वयस्क। 

बच्चों को वहाँ जाने के लिए तैयार करें:

  • उन्हें बताएँ कि वह व्यक्ति बीमारी के कारण थोड़ा अलग दिख सकता है, लेकिन वह वही व्यक्ति है

  • बच्चे को वजन बढ़ना या बाल झड़ना जैसे शारीरिक परिवर्तनों के लिए तैयार करें

  • बच्चों को उन चिकित्सा उपकरणों के लिए तैयार करें जिन्हें वे उपयोग में देख सकते हैं

क्या बच्चों को किसी प्रियजन के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहिए?

यह एक व्यक्तिगत निर्णय है। यदि बच्चे अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं, तो उनके साथ कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो उनकी जरूरतों पर ध्यान दे सके और यदि वे जाना चाहें, तो उन्हें रुकने के लिए बाध्य न करें।

बच्चों को बताएँ कि मौत और मरने के बारे में सवाल पूछना सामान्य है।

बच्चों को मदद करने का तरीका बताएँ। वे निम्नलिखित कर सकते हैं:

  • कार्ड लिख सकते हैं या कार्ड ड्रा कर सकते हैं

  • फूल चुन सकते हैं

  • उपहार को पैक कर सकते हैं

  • भोजन, पैसा या खिलौने इकट्ठा करना

मुझे अधिक जानकारी कहाँ से मिल सकती है?