बच्चों में गंभीर मध्य कान का संक्रमण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२२

मिडल इयर इंफ़ेक्शन क्या होता है?

मिडल इयर इयरड्रम के बिल्कुल पीछे की जगह होती है। रोगाणु मिडल इयर में घुस सकते हैं और इंफ़ेक्शन पैदा कर सकते हैं। मिडल इयर इंफ़ेक्शन को ओटिटिस मीडिया भी कहते हैं। मिडल इयर का घातक इंफ़ेक्शन वह होता है जो एकदम से होता है और तुरंत बहुत सारे लक्षण दिखने लगते हैं।

  • इयर इंफ़ेक्शन से पीड़ित बच्चों को कान में दर्द होता है

  • उन्हें बुखार और नींद आने में समस्या हो सकती है

  • डॉक्टर एक लाइट के ज़रिए आपके बच्चे के कान में देखेंगे

  • ज़्यादातर इयर इंफ़ेक्शन बिना एंटीबायोटिक्स लिए अपने-आप ठीक हो जाते हैं

  • हो सकता है कि आपके बच्चे को दर्द और बुखार के लिए दवा लेनी पड़े

इयर इंफ़ेक्शन क्यों होता है?

सामान्य सर्दी फैलाने वाले रोगाणु (वायरस) से ही ज़्यादातर इयर इंफ़ेक्शन होते हैं। कभी-कभी अन्य तरह के रोगाणु भी इयर इंफ़ेक्शन फैलाते हैं, जिन्हें बैक्टीरिया कहते हैं।

इयर इंफ़ेक्शन के क्या लक्षण होते हैं?

इंफ़ेक्शन से मिडल इयर में तरल पदार्थ पैदा होने लगता है। इस तरल पदार्थ से इयरड्रम फूल जाता है और दर्द करता है। अगर इयरड्रम बहुत ज़्यादा फूल जाए, तो यह फट (टूट) सकता है। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • कान में दर्द-जो बहुत छोटे बच्चे बोल नहीं सकते वे अपना कान खींचते हैं या रोते हैं

  • बुखार

  • चिड़चिड़ा मूड और नींद आने में समस्या

  • सुनने में समस्या

  • कभी-कभी इयरड्रम के फटने से बच्चे के कान में से खून या तरल पदार्थ निकलता है

बहुत कम मामलों में, इयर इंफ़ेक्शन की वजह से गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं, अगर बैक्टीरिया आस-पास के क्षेत्रों में फैल जाए, जैसे:

  • कान के पास की हड्डी (इससे कान के पीछे दर्द होता है)

  • कान के अंदर (इससे चक्कर आते हैं और सुनने में समस्या होती है)

  • दिमाग में (इससे सिरदर्द, भ्रम और मेनिनजाइटिस होता है)

डॉक्टर को कैसे पता चलेगा कि मेरे बच्चे को इयर इंफ़ेक्शन है?

डॉक्टर एक खास लाइट से आपके बच्चे के कान के अंदर देखेंगे। वे अंदर देखकर यह जांच करेंगे कि क्या:

  • आपके बच्चे का इयरड्रम फूला हुआ है या लाल है

  • इयरड्रम के पीछे द्रव भरा हुआ है

उन्हें ज़्यादा अच्छे से देखने के लिए आपके बच्चे के कान से वैक्स को साफ़ करना पड़ सकता है।

वे यह जांच करने के लिए कान के अंदर हवा मार सकते हैं कि क्या इयरड्रम हिलता है। अगर यह उस तरह नहीं हिलता जैसे हिलना चाहिए, तो आपके बच्चे को इयर इंफ़ेक्शन हो सकता है।

इयर इंफ़ेक्शन का इलाज कैसे किया जाता है?

आपके बच्चे के लक्षणों के लिए दवा

  • कान के दर्द और बुखार का इलाज करने के लिए एसीटामिनोफ़ेन या आइबुप्रोफ़ेन देंगे

कान में डालने वाली कुछ दवाइयों से भी दर्द ठीक होता है, लेकिन सिर्फ़ 30 मिनट के लिए, इसलिए बहुत से डॉक्टर इनका इस्तेमाल नहीं करते। सर्दी की दवाइयों में पाए जाने वाले डीकंजेस्टेंट या एंटीहिस्टामाइन से आपके बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं होगा।

एंटीबायोटिक्स

पहले डॉक्टर इयर इंफ़ेक्शन से पीड़ित सभी बच्चों को एंटीबायोटिक्स देते थे। अब डॉक्टरों को पता है कि ज़्यादातर इयर इंफ़ेक्शन अपने-आप ठीक हो जाते हैं। हालांकि, डॉक्टर आपके बच्चों को एंटीबायोटिक्स देते हैं, अगर आपका बच्चा:

  • बहुत छोटा है

  • बहुत बीमार है

  • जल्दी ठीक नहीं होता या और बीमार हो गया है

इयरड्रम पंक्चर

फूले हुए ईयरड्रम से होने वाले दर्द को ईयरड्रम पंचर के साथ इलाज करने की आवश्यकता हो सकती है। इस इलाज में, डॉक्टर इयरड्रम में एक छोटा-सा छेद करते हैं, ताकि इंफ़ेक्शन वाला फ़्लूड बाहर आ सके। यह छेद अपने-आप ठीक हो जाता है।

बच्चे को इयर इफ़ेक्शन होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

  • अपने बच्चे का नियमित वैक्सीनेशन कराएं (ऐसे इंफ़ेक्शन जिनसे इयर इंफ़ेक्शन हो सकता है, जैसे निमोनिया, फ़्लू)

  • बच्चे को सोते हुए दूध की बोतल न दें (लेटे हुए दूध पीने से तरल पदार्थ कान में जा सकते हैं)

  • अपने बच्चों को धूम्रपान करते हुए लोगों से दूर रखें