बच्चों में गैस्ट्रोएन्टेराइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२३

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस क्या है?

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस पाचन तंत्र (जिसे गैस्ट्रोइन्टेस्टिनल या GI ट्रैक्ट भी कहते हैं) का संक्रमण होता है जिसके कारण उल्टी, डायरिया या दोनों होता है। पेट और आंतें पाचन तंत्र के मुख्य अंग हैं। लोग कभी-कभी गैस्ट्रोएन्टेराइटिस को "पेट का फ़्लू" कहने की गलती करते हैं। लेकिन यह "फ़्लू" नहीं है और इसका इंफ़्लूएंजा (फ़्लू) से कोई लेना-देना नहीं है।

  • बच्चों में गैस्ट्रोएन्टेराइटिस सबसे आम GI संबंधी समस्या है

  • गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से पीड़ित बच्चे उलटी करते हैं और उन्हें डायरिया, पेट में ऐंठन और बुखार होता है

  • उल्टी करने और डायरिया होने से, खासकर जब वे एक साथ होते हैं, डिहाइड्रेशन (शरीर में पर्याप्त पानी या अन्य तरल पदार्थ नहीं होना) हो सकता है, जिससे गंभीर समस्याएं हो सकती हैं

  • आप अपने बच्चे के टीकों का ध्यान रखें और बच्चों से बार-बार अपने हाथ धोने को कहे, इससे गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से बचाव में मदद मिल सकती है

  • गैस्ट्रोएन्टेराइटिस का इलाज पानी के बदले इलेक्ट्रोलाइट्स देकर किया जाता है, आमतौर पर गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से पीड़ित बच्चों के पीने के लिए विशेष तरल बनाया जाता है

  • जो बच्चे तरल पदार्थ नहीं निगल सकते हैं उन्हें डॉक्टर को दिखाना चाहिए—उन्हें सीधे शिरा में (IV) तरल पदार्थ देने लेने की ज़रूरत हो सकती है

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस किस कारण होता है?

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस ज़्यादातर एक वायरस (जैसे रोटावायरस) के कारण होता है। यह बैक्टीरिया या परजीवी के कारण भी हो सकता है।

बच्चों को गैस्ट्रोएन्टेराइटिस निम्न से हो सकता है:

  • संक्रमित बच्चों या उनके खिलौनों को छूना और फिर उनकी उंगलियों को उनके मुंह में डालना

  • बीमार बच्चे के पास होना, जो छींक या थूक रहा हो

  • ऐसा खाना या तरल पदार्थ पीना जिसमें बैक्टीरिया हों (इसे फ़ूड पॉइजनिंग कहते हैं)

  • बिना पैस्चराइज़ किया हुआ दूध या जूस पीना (बिना पैस्चराइज़ किया हुआ का मतलब है कि कीटाणुओं को मारने के लिए इसे गर्म नहीं किया गया हो)

  • रेंगने वाले जीव, पक्षी, मेंढक या सैलामैंडर, जिनमें बैक्टीरिया होते हैं, को स्पर्श करना

  • कुछ पौधों या दवाओं को खा लेना

  • स्विमिंग पूल, वाटर पार्क या जल धाराओं से संक्रमित पानी निगल जाना

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस के क्या लक्षण होते हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • उल्टी होना

  • दस्त लगना

  • पेट में ऐंठन

  • भूख न लगना

कभी-कभी, कुछ किस्म के गैस्ट्रोएन्टेराइटिस का कारण खूनी डायरिया होता है। यह कहीं ज़्यादा गंभीर होता है और आपको अपने बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस में क्या-क्या जटिलताएं होती हैं?

मुख्य जटिलता है:

  • डिहाइड्रेशन

डिहाइड्रेशन शरीर में पानी या अन्य तरल पदार्थ बहुत कम होना होता है। यह खतरनाक हो सकता है। शिशुओं के डिहाइड्रेशन की संभावना ज़्यादा होती है क्योंकि वे छोटे होते हैं।

आपका शिशु डिहाइड्रेटेड है और उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी होता है अगर आपके शिशु का:

  • सिर का ऊपरी हिस्सा धंसा हुआ या स्थान नरम है (सभी शिशुओं के सिर का ऊपरी हिस्से में एक नरम स्थान होता है, लेकिन यह धंसा हुआ नहीं होना चाहिए)

  • आँखें धंसी हुई हैं

  • मुंह शुष्क है

  • रोते समय आंसू नहीं आते

  • ज़्यादा पेशाब नहीं कर रहा हो

  • फुर्ती और ऊर्जा कम हो

आपका शिशु डिहाइड्रेटेड है और उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी होता है अगर आपके शिशु का:

  • ज़्यादा पेशाब नहीं कर रहा है और 6 घंटे या उससे ज़्यादा समय से पेशाब नहीं किया है

  • झुंझलाता है और सुस्त है

  • मुंह शुष्क है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को गैस्ट्रोएन्टेराइटिस है?

आपके बच्चे के लक्षण और एक शारीरिक जांच से डॉक्टरों को यह बताने में मदद मिलती है कि आपके बच्चे को गैस्ट्रोएन्टेराइटिस है या नहीं। आमतौर पर किसी ब्लड टेस्ट या स्टूल टेस्ट की ज़रूरत नहीं होती है। कभी-कभी आपके डॉक्टर को यह जानने की ज़रूरत होती है कि किस प्रकार के संक्रमण से गैस्ट्रोएन्टेराइटिस हुआ है और वह टेस्ट करने के लिए डायरिया का कॉटन स्वाब लेंगे।

डॉक्टर गैस्ट्रोएन्टेराइटिस का इलाज कैसे करते हैं?

शिशुओं के लिए, डॉक्टर गैस्ट्रोएन्टेराइटिस का इलाज निम्न तरह से करते हैं:

  • स्तनपान या फ़ॉर्मूला पीना जारी रख कर

  • एक विशेष तरह का रिहाइड्रेशन घोल पिला कर (ओरल इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन—पाउडर या तरल पदार्थ फ़ार्मेसियों और किराने की दुकानों में बेचे जाते हैं)

बड़े बच्चों के लिए, डॉक्टरों की निम्न सलाह है:

  • बीमारी के पहले दिन अपने बच्चे को तरल पदार्थ पिलाएं, जैसे मुंह से दिया जाने वाला इलेक्ट्रोलाइट घोल—किशोरों को सोडा या जूस के बजाय स्पोर्ट्स ड्रिंक पीना चाहिए, लेकिन मुंह से दिया जाने वाला इलेक्ट्रोलाइट घोल बेहतर है।

  • अगर आपका बच्चा उल्टी कर रहा है, तो हर 10 या 15 मिनट में तरल पदार्थ के छोटे घूंट दें—यदि आपका बच्चा उल्टी नहीं करता है, तो धीरे-धीरे थोड़ा और तरल पदार्थ दें

  • 24 घंटे की अवधि में, आपके बच्चे को शरीर के वज़न के प्रत्येक पाउंड के लिए कम से कम 1½ औंस तरल पदार्थ पीना चाहिए

  • अगर आपके बच्चे को डायरिया है, तो सामान्य से ज़्यादा मात्रा में तरल पदार्थ दें

  • अगर योग्य हो तो अपने बच्चे को सामान्य आहार दें—किसी खास खाद्य पदार्थ की ज़रूरत नहीं हैं

  • अगर आपके बच्चे को डायरिया है, तो थोड़ा-सा डेयरी उत्पाद (जैसे दूध या मक्खन) दें

हो सकता है आपके बच्चे को डॉक्टर निम्न चीज़ें दे:

  • शिरा (IV) में तरल पदार्थ दें, अगर आपका बच्चा डिहाइड्रेटेड है

  • उल्टी रोकने या डायरिया को धीमा करने में मदद करने के लिए दवाएँ

  • एंटीबायोटिक्स बशर्ते कारण किसी किस्म के बैक्टीरिया हों

  • एंटीपैरासिटिक दवाएँ अगर कारण परजीवी है

मैं गैस्ट्रोएन्टेराइटिस को कैसे रोक सकता हूं?

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस को रोकने में मदद करने के लिए:

  • अपने बच्चे को रोटावायरस टीका ज़रूर लगवाएं, जो कि मानक टीकों में से एक है

  • बच्चों को नियमित रूप से हाथ धुलवाएं

  • खाद्य पदार्थों को ठीक से स्टोर करें (ठंडे खाद्य पदार्थों को ठंडा और गर्म खाद्य पदार्थों को गर्म रखें) और अपने बच्चे को ऐसा खाना न खाने दें जो एक घंटे से अधिक समय तक बाहर रखा गया हो

  • डायपर बदलने वाली जगह को साफ़ रखें (और 1 गैलन पानी में ¼ कप ब्लीच के घोल से नियमित रूप से जगह को कीटाणुरहित करें)

  • स्तनपान करवाना

  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चों या शिशुओं को रेंगने वाले जीव, पक्षियों या उभयचरों को छूने न दें

  • तैरते समय अपने बच्चे को पानी निगल लेने से बचना सिखाएं

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए:

  • पतले मल (डायरिया) वाले बच्चे को स्कूल या डेकेयर से घर रहना चाहिए और सार्वजनिक पूल या अन्य सार्वजनिक स्विमिंग एरिया में नहीं तैरना चाहिए

  • अपने बच्चे के डायपर की बार-बार जांच करें और इसे सार्वजनिक पूल और स्विमिंग एरिया से दूर बदलें