आहार और कैंसर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

क्या आपका भोजन/आहार कैंसर का कारण बन सकता है या उससे बचा सकता है?

आपके भोजन (कुछ खास तरह के भोजन का सेवन करने) से आपको कैंसर होने की संभावना बढ़ती या घटती है या नहीं, यह पता करने के लिए डॉक्टरों ने अनेक अध्ययन किए हैं।

  • डॉक्टरों के पास ऐसी कोई सुनिश्चित जानकारी नहीं है जो यह पता चले कि कुछ भोजन और पोषक तत्व आपको कैंसर होने की संभावना को बढ़ाते या घटाते हैं या नहीं, क्योंकि अलग-अलग अध्ययनों में अलग-अलग परिणाम निकले हैं

  • डॉक्टर जानते हैं कि आपका वज़न ज़्यादा हुआ या आप मोटे हुए, तो आपको कैंसर होने की संभावना ज़्यादा हो जाएगी

  • अन्य प्रकार के मुकाबले भोजन के कुछ प्रकारों का अध्ययन ज़्यादा हुआ है, और डॉक्टर कैंसर पर भोजन/आहार के प्रभाव के बारे में अध्ययन करना आज भी जारी रखे हुए हैं

कुछ अध्ययन दिखाते हैं कि निम्नलिखित से आपको कैंसर होने की संभावना ज़्यादा हो सकती है:

  • विटामिन A, विटामिन E, या कैल्शियम की अधिकता वाले सप्लीमेंट से आपको प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है

  • संतृप्त वसा की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ

  • ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड की बहुतायत वाले आहार, जैसे कि मछली से आपको प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है

  • लंच मीट, हैम और हॉट डॉग जैसे प्रोसेस्ड मीट से, आपको पेट और कोलन के कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है

  • ग्रिल या सिंके हुए मीट

  • ऐसे भोजन की अत्यधिक मात्रा जिसमें मसाले या नमक बहुत ज़्यादा डले हों, उनसे आपको पेट और गले के कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है

  • सोया सप्लीमेंट की अत्यधिक मात्रा की वजह से, आपको स्तन कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है

कुछ अध्ययन दिखाते हैं कि निम्नलिखित की वजह से, आपको कैंसर होने की संभावना कम हो सकती है:

  • लाइकोपीन, जो ज़्यादातर टमाटरों में पाया जाता है

  • ज़्यादा विटामिन D स्तर और कैल्शियम सप्लीमेंटों से आपको कोलन कैंसर होने की संभावना कम हो सकती है

  • फ़ोलिक एसिड से आपको कोलन कैंसर होने की संभावना कम हो सकती है

  • विटामिन D से आपको प्रोस्टेट और कोलन कैंसर होने की संभावना कम हो सकती है

डॉक्टरों ने निम्नलिखित का अध्ययन किया है, लेकिन उनसे यह नहीं दिखा है कि उनसे आपको कैंसर होने की संभावना ज़्यादा या कम होगी:

  • विटामिन या अन्य पदार्थ एंटीऑक्सिडेंट सहित, जैसे सेलेनियम

  • ऑर्गेनिक रूप से उगे हुए खाद्य पदार्थ, आनुवंशिक रूप से परिवर्तित, या कीटों को मारने के लिए कीटनाशकों का उन पर इस्तेमाल हुआ हो

  • कॉफ़ी और चाय

  • अत्यधिक रेशों वाले खाद्य पदार्थ/भोजन

  • पानी या टूथपेस्ट में मौजूद फ़्लोराइड

  • भोजन के एडिटिव

  • लहसुन

  • खाद्य पदार्थ जिनमें मौजूद रोगाणुओं को मारने के लिए विकिरण का इस्तेमाल हुआ हो

  • सैकरीन (कृत्रिम स्वीटनर)