कैंसर के लिए वैकल्पिक दवा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

कैंसर का सफलतापूर्वक उपचार करना मुश्किल है। अनेक लोग सर्वश्रेष्ठ वर्तमान उपचार पाकर भी कैंसर से मर जाते हैं। इसलिए, यह लाज़िमी है कि लोग ऐसे विकल्पों को ढूंढें जो उनके कैंसर को ठीक कर सकें। अनेक लोग वैकल्पिक दवाएं आज़माते हैं। लोग मानक (पारंपरिक) उपचार की जगह या उसके साथ-साथ वैकल्पिक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैकल्पिक दवा किसे कहते हैं?

वास्तव में वैकल्पिक दवा पारंपरिक दवा से केवल एक मायने में अलग होती है। यह साबित करने के लिए कि वैकल्पिक दवा काम करती है या वह सुरक्षित है, उसका वैज्ञानिक रूप से परीक्षण नहीं हुआ होता। डॉक्टरों को उन्हें लिखने की अनुमति देने से पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका में बेची जाने वाली सभी दवाओं को इस बात का पुख्ता सबूत दिखाना होगा कि वे काम करती हैं। इस प्रकार, क्योंकि वैकल्पिक दवाइयों का ठीक से टेस्ट नहीं किया गया है, इसलिए उनकी मार्केटिंग दवाइयों की तरह नहीं की जा सकती। वैकल्पिक दवाओं में अक्सर जड़ी-बूटियां या पौधों से बने पदार्थ होते हैं, जिन्हें डाइटरी सप्लीमेंट के रूप में बेचा जा सकता है।

  • अधिकतर वैकल्पिक दवाओं की वैज्ञानिक रूप से टेस्टिंग नहीं हुई होती और यह प्रमाणित नहीं हुआ होता कि वे काम करेंगी

  • वैकल्पिक दवा में प्रमाणित लाभ नहीं होते और उनसे आपको नुकसान हो सकता है

वैकल्पिक दवा इस्तेमाल करने के जोखिम कौन से हैं?

हो सकता है कि वैकल्पिक दवाएं:

  • आपके कैंसर का उपचार करने का काम नहीं करती हों

  • आप जो अन्य प्रकार के उपचार हासिल कर रहे हैं, जैसे कीमोथैरेपी, उनको अच्छे से काम करने से रोके

  • बहुत महंगी हो, जिससे आपको अपने डॉक्टर से मिल रहे मानक उपचार के लिए खर्च करने में मुश्किलें आएं

  • कई बार विषैली हो सकती हैं

अगर आप कैंसर की वैकल्पिक दवा ले रहे हैं, तो अपने डॉक्टर को बताएं जिससे आपको नुकसान नहीं हो।