मस्तिष्क की मृत्यु

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२२

ब्रेन डेथ क्या है?

ब्रेन डेथ की समस्या तब होती है, जब किसी व्यक्ति का मस्तिष्क पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है, लेकिन शरीर को श्वसन मशीनों और दवाओं से जीवित रखा जाता है।

  • ब्रेन डेथ से पीड़ित लोग बेसुध होते हैं और कुछ सोच या महसूस नहीं कर सकते

  • वे हिल-डुल नहीं सकते या सांस नहीं ले सकते

  • उनका मस्तिष्क शारीरिक कार्यों जैसे दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना बंद कर देते हैं

  • ब्रेन डेथ से पीड़ित लोगों को कानूनी तौर पर मृत माना जाता है

मशीनें ब्रेन डेथ से पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में मदद कर सकती हैं, और दवाएँ थोड़े समय के लिए उनके दिल की धड़कन को बरकरार रख सकती हैं। हालांकि, आखिरकार व्यक्ति के सभी अंग काम करना बंद कर देते हैं। अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके अंगों का अंग दान कर दिया जाए, तो डॉक्टर उसके अंगों को प्रत्यारोपण के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अंगों का दान अंगों के काम करना बंद करने से पहले किया जाना चाहिए।

कोई भी जो ब्रेन डेथ से पीड़ित है, कभी ठीक नहीं होता। ब्रेन डेथ कोमा से अलग है। कोमा में चले जाने वाले लोगों का मस्तिष्क थोड़ा-बहुत काम करता है और कभी-कभी वे ठीक भी हो जाते हैं।

ब्रेन डेथ का क्या कारण है?

ब्रेन डेथ का कारण निम्न तौर पर मस्तिष्क के गंभीर रूप से प्रभावित होना है:

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि कोई ब्रेन डेड है?

डॉक्टर सबसे पहले यह पक्का करते हैं कि व्यक्ति में कोई मेडिकल समस्या तो नहीं है, जिसके कारण ब्रेन डेथ के समान ही गहरे कोमा का कारण हो। इन समस्याओं में निम्नलिखित शामिल हैं:

अगर व्यक्ति को इनमें से कोई भी समस्या नहीं है, तो डॉक्टर मस्तिष्क में गतिविधि के संकेतों का पता लगाने के लिए शारीरिक जांच करते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं:

  • वेंटिलेटर बंद होने पर सांस लेने की कोशिश करना

  • व्यक्ति को चिकोटी काटने या सुई से चुभाने पर चौंकता या हरकत करना

  • गर्दन के पीछे किसी चीज़ पर मुंह करना

  • आँखों के आगे कुछ ले जाने पर पलक झपकना

  • फ्लैशलाइट से आँखों की पुतली में संकुचन

यदि मस्तिष्क की गतिविधि का कोई संकेत नहीं है, तो डॉक्टर कभी-कभी 6 से 24 घंटे बाद फिर से जांच करते हैं, ताकि यह पक्का हो सके कि व्यक्ति पर दोबारा कोई असर नहीं हो रहा है। दो बार जांच के बाद कोई असर नहीं होने पर, डॉक्टरों को पता चल जाता है कि व्यक्ति ब्रेन डेथ है।

एक दिन इंतजार करने के बजाय, डॉक्टरों को निम्न कार्य करना चाहिए:

  • मस्तिष्क में कोई विद्युत गतिविधि है या नहीं, यह देखने के लिए मस्तिष्क तरंग की जांच (EEG [इलेक्ट्रोएन्सेफ़ेलोग्राफ़ी]) कर सकते हैं

  • क्या मस्तिष्क में खून पहुंच रहा है, यह देखने के लिए खून का बहाव का टेस्ट कर सकते हैं

जिन लोगों ब्रेन डेथ हो चुका है, उनके मस्तिष्क में विद्युत गतिविधि या खून का बहाव नहीं होता। लेकिन ऐसे टेस्ट की ज़रूरत नहीं है।

अगर किसी का ब्रेन डेड हो जाए, तो डॉक्टर क्या करते हैं?

चूंकि ब्रेन डेथ का मतलब है कि कोई व्यक्ति कानूनी रूप से मर चुका है, व्यक्ति के अंगों को अंग प्रत्यारोपण की ज़रूरत वाले किसी व्यक्ति को दान कर दिया जा सकता है। दान के लिए व्यक्ति के दिल की धड़कन के थमने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता। अंग सिर्फ़ तभी ले लिए जाते हैं, जब व्यक्ति या परिवार दान करना चाहता हो। ऐसा होने तक वेंटिलेटर और सहायक दवा को देना जारी रखा जाता हैं। अंगों को सावधानी से निकाल दिया जाता है और शरीर के प्रति बहुत सम्मान के साथ यह किया जाता है। फिर डॉक्टर:

  • वेंटिलेटर बंद कर देते हैं

  • सभी दवा बंद कर देते हैं

  • बॉडी कोरोनर के कार्यालय या अंतिम संस्कार गृह में छोड़ देते हैं