हड्डी का पगेट रोग

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

हड्डियाँ लगातार टूटती रहती हैं और फिर से बनती रहती हैं, इस प्रक्रिया को रीमॉडलिंग के रूप में जाना जाता है। इस प्रक्रिया में, हड्डी के पुराने ऊतकों को हड्डी के नए ऊतकों से लगातार बदला जाता है। 

हड्डी का पगेट रोग क्या है?

हड्डी का पगेट रोग, ऐसी समस्या है जिसमें आपकी हड्डी के सेल्स के टूटने और दोबारा बनने (फिर से तैयार होने) की प्रक्रिया में समस्या होती है। इसमें आपकी कुछ हड्डियों के हिस्से मोटे हो जाते हैं, लेकिन वे सामान्य से कमजोर हो जाते हैं।

  • डॉक्टरों को पता नहीं है कि हड्डी के पगेट रोग के ज़्यादातर मामलों की वजह क्या होती है, लेकिन यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है

  • यह किसी भी हड्डी में हो सकता है लेकिन यह पेल्विस, जांघ की हड्डी और स्कल में सबसे आम तौर पर होता है

  • यह आम तौर पर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होता है और महिलाओं की तुलना में पुरुषों में इसके होने की संभावना ज़्यादा होती है

  • अधिकांश लोगों में लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन अगर आप में इसके लक्षण मौजूद हैं, तो आपको हड्डियों में दर्द, ऑस्टिओअर्थराइटिस, या तंत्रिकाओं में दर्द हो सकता है

  • आपकी हड्डियाँ सामान्य से ज़्यादा आसानी से टूट सकती हैं

  • बिसफ़ॉस्फ़ोनेट नामक दवाओं से मदद मिल सकती हैं

हड्डी के पगेट रोग की वजह क्या है?

हड्डी, ऐसा जीवित ऊतक है, जो लगातार टूटता रहता है और फिर से बनता रहता है। हड्डी के पगेट रोग में, हड्डी के सेल्स जिस तरह से टूटते और दोबारा बनती हैं, उसमें कुछ गड़बड़ी हो जाती है। इसकी वजह से हड्डी का आकार सामान्य से अधिक हो जाता है, लेकिन वह कमजोर होती है।

ज्यादातर, डॉक्टरों को यह पता नहीं होता, कि ऐसा क्यों होता है। पगेट रोग, पीढ़ी दर पीढ़ी चल सकता है।

हड्डी के पगेट रोग के लक्षण कौन-से हैं?

पगेट रोग से आम तौर पर कोई भी लक्षण पैदा नहीं होता है। अगर आप में लक्षण मौजूद हैं, तो आपको यह हो सकता है:

  • हड्डी का तेज़ पीड़ादायक दर्द, जो रात में और अधिक बढ़ सकता है

  • तंत्रिकाओं का दबना, जिससे दर्द होता है

  • हड्डियों का घुमावदार होना या उनका आकार असामान्य होना

  • अगर आपकी स्कल इससे प्रभावित है, तो सिर का आकार बड़ा होना, भौंह घनी होना, या सुनने की क्षमता में कमी होना

  • जोड़ों में दर्द होना और उनमें अकड़न होना (ऑस्टिओअर्थराइटिस)

  • बहुत जल्दी फ्रैक्चर हो जाना

डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे हड्डी का पगेट रोग है या नहीं?

यह बताने के लिए कि आपको हड्डी का पगेट रोग है या नहीं, डॉक्टर ये परीक्षण करते हैं:

डॉक्टर, हड्डी के पगेट रोग का उपचार कैसे करते हैं?

अगर आपको दर्द हो रहा है या डॉक्टर को लगता है कि इससे दूसरी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे सुनने की क्षमता कम होना, ऑस्टिओअर्थराइटिस होना या शरीर के किसी भाग का खराब होना, तो डॉक्टर, आपके हड्डी के पगेट रोग का उपचार करेंगे। आम तौर पर वे यह करेंगे:

  • आपको दर्द कम करने के लिए दर्द की दवा (जैसे एसीटामिनोफ़ेन) लेने के लिए कहना

  • आपको आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम और विटामिन D का सेवन करने के लिए कहना

  • आपको ऐसी दैनिक गतिविधियां करने के लिए प्रोत्साहित करना, जिनसे मजबूत हड्डियों के निर्माण में मदद मिलती है, जैसे खड़े रहना और चलना

  • अगर आपका एक पैर टेढ़ा और छोटा हो जाता है, तो आपको शू इन्सर्ट पहनने के लिए कहना

  • कभी-कभी, दबी हुई नसों में राहत देने के लिए या क्षतिग्रस्त जोड़ को बदलने के लिए सर्जरी करना

  • बिसफ़ॉस्फ़ोनेट नामक दवाएँ लेने के लिए कहना, जिससे हड्डी के असामान्य विकास पर प्रभाव पड़ता है