सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र. २०२३

सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) क्या है?

सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (ल्यूपस), लंबे समय तक बनी रहने वाली ऑटोइम्यून बीमारी है। ऑटोइम्यून बीमारी में, आपका इम्यून सिस्टम आपके शरीर के कुछ हिस्सों पर हमला करता है।

  • ल्यूपस, 15 से 44 वर्ष की उम्र के बीच की महिलाओं में सबसे आम होती है, लेकिन यह लगभग किसी को भी हो सकती है

  • इसमें जोड़ों और त्वचा की समस्याएँ आम तौर पर होती हैं, लेकिन इससे आपकी किडनी, हृदय और फेफड़े, मस्तिष्क या अन्य अंगों में भी समस्या हो सकती है

  • डॉक्टर आपको कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स या दूसरी दवाएँ दे सकते हैं, जिनसे आपका इम्यून सिस्टम धीमे काम करने लगता है

  • ल्यूपस जीवन-भर बनी रहने वाली स्थिति है, लेकिन इसका निदान जितनी जल्दी कर लिया जाए, उतना ही बेहतर होता है

ल्यूपस, किन वजहों से होता है?

ल्यूपस में आपका इम्यून सिस्टम, आपके शरीर में कनेक्टिव ऊतक पर हमला करता है। डॉक्टरों को यह पता नहीं है कि ऐसा किस वजह से होता है।

कनेक्टिव ऊतक, शरीर को बनाने वाला एक महत्वपूर्ण तत्व है। कनेक्टिव ऊतक आपके सभी अंगों को एक साथ बनाए रखने के लिए होता है। कनेक्टिव ऊतक की समस्या, आपके शरीर के लगभग किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है।

कभी-कभी, कुछ दवाओं की वजह से ल्यूपस हो जाता है। अगर ऐसा होता है, तो आमतौर पर आपके द्वारा दवा लेना बंद कर देने पर आपके लक्षण समाप्त हो जाते हैं।

ल्यूपस के लक्षण कौन से हैं?

लक्षण धीरे-धीरे शुरू हो सकते हैं और समय के साथ-साथ बढ़ सकते हैं या फिर वे अचानक शुरू हो सकते हैं। लक्षण पैदा हो सकते हैं और खत्म हो सकते हैं, कभी-कभी वे विकसित होने की अवधि के बीच वर्षों तक गायब हो जाते हैं।

आपके शरीर के कौन-से हिस्से इससे प्रभावित हुए हैं, इसके आधार पर लक्षण काफी अलग-अलग होते हैं। कई लोगों के होने वाले सामान्य लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • जोड़ का दर्द या सूजन

  • थकान और अस्वस्थता महसूस होना

  • बुखार

  • आपकी नाक और गालों पर एक लाल चकत्ता होना, जिसे कभी-कभी बटरफ्लाई रैश कहा जाता है, क्योंकि यह तितली के आकार का होता है

  • आपकी गर्दन, छाती के ऊपरी हिस्से, या कोहनी पर लाल चकत्ते होना

  • जब आप धूप में बाहर जाते हैं, तो चकत्ता और बिगड़ जाना

  • रेनॉड सिंड्रोम (आपको ठंड लगने पर आपकी उंगलियों में पीलापन आना, झुनझुनी होना और सुन्न हो जाना)

ऐसे लक्षण, जो आपके शरीर के दूसरे भागों में भी दिखाई देते हैं:

  • बालों का झड़ना

  • शुष्क आँखें

  • हृदय के आसपास सूजन आने की वजह से सीने में दर्द (पेरिकार्डाइटिस) होना

  • सांस लेने में परेशानी

  • सिरदर्द, विचार करने में समस्या या मानसिक विकार होना

  • किडनी की समस्याएँ और किडनी खराब होना

  • पेट की खराबी या दस्त या पेट में दर्द होना

निम्नलिखित की वजह से आपके ल्यूपस के लक्षण और अधिक बिगड़ सकते हैं या वे खराब हो सकते हैं:

  • धूप में रहना

  • गर्भावस्था

  • संक्रमण

  • कुछ दवाएँ

  • सर्जरी

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे ल्यूपस है, या नहीं?

किसी एक परीक्षण से यह नहीं बताया सकता कि आपको ल्यूपस है या नहीं। डॉक्टर यह बताने कुछ विशेष मानदंडों का उपयोग करते हैं कि आपको ल्यूपस है या नहीं। मानदंड की सूची लंबी होती है:

  • लक्षण

  • ब्लड और यूरिन के परीक्षण के परिणाम

मापदंड के बजाय, डॉक्टर नीचे दी गई बातों के आधार पर भी ल्यूपस का निदान कर सकते हैं:

  • बायोप्सी करना, जिसमें डॉक्टर माइक्रोस्कोप के अंतर्गत रखकर देखने के लिए आपके किडनी या त्वचा से ऊतक का एक टुकड़ा बाहर निकालते हैं

डॉक्टर, ल्यूपस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर, मामूली ल्यूपस का उपचार, निम्न के ज़रिए करते हैं:

  • दर्द के उपचार के लिए एस्पिरिन या आइबुप्रोफ़ेन (NSAID) जैसी दवाएँ

  • आपकी त्वचा और जोड़ों पर इसके लक्षणों को कम करने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन जैसी दवाएँ देना

  • त्वचा को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना

  • चकत्ते के उपचार के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम

अगर आपके ल्यूपस से आपके गुर्दे और दूसरे अंगों को बहुत अधिक नुकसान पहुंच रहा है, तो डॉक्टर आपको नीचे दी गई चीज़ें लेने के लिए कह सकते हैं:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

  • आपके इम्यून सिस्टम को आपके स्वयं के ऊतकों पर हमला करने से रोकने के लिए दवा

अगर ल्यूपस से आपकी किडनी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है, तो डॉक्टर आपका उपचार करेंगे:

गर्भावस्था के दौरान आपके बच्चे को खो देने से, उसे समय से पहले जन्म देने से, या गर्भावस्था के दौरान हाई ब्लड प्रेशर होने से बचने के लिए विशेष देखभाल की ज़रूरत हो सकती है। गर्भावस्था का वह समय तय करने की कोशिश करना सबसे अच्छा होता है, जब आप में ल्यूपस के लक्षण नहीं हों।

ल्यूपस से आपको संक्रमण, कैंसर और अन्य समस्याएँ होने का जोखिम बढ़ जाता है, इसलिए लंबे समय के दौरान आपके डॉक्टर द्वारा आपकी नियमित रूप से जांच करना ज़रूरी है।