थायरॉइड रोग
थायरॉइड रोग

    थायरॉइड एंडोक्राइन सिस्टम में कई ग्रंथियों में से एक है। यह तितली के आकार की ग्लैंड है, जो गर्दन के सामने होती है। एंडोक्राइन सिस्टम की ग्रंथियां हार्मोन नाम के रासायनिक पदार्थों के माध्यम से शरीर की कई गतिविधियों को नियंत्रित करती हैं। ये हार्मोन खून के बहाव में रिलीज किए जाते हैं, जहाँ वे प्रसारित होते और खास अंगों के साथ-साथ अंग प्रणालियों की गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं। थायरॉइड ग्लैंड द्वारा बनाए गए हार्मोन, यह नियंत्रित करते हैं कि शरीर की कोशिकाएं ऊर्जा का उपयोग कैसे करेंगी और शरीर का मेटाबोलिज़्म कितना "तेज" काम करेगा। यह ग्लैंड बालों और हड्डियों के विकास की दर; शरीर का वज़न, तापमान और ऊर्जा के स्तर के साथ-साथ दिल और पाचन तंत्र की गतिविधियों को भी प्रभावित करती है। थायरॉइड रोग बहुत ही आम एंडोक्राइन बीमारी है, यह खासकर महिलाओं में होती है। हाइपोथायरॉइडिज़्म या कम सक्रिय थायरॉइड, ऐसी बीमारी है जिसमें थायरॉइड शरीर की सामान्य गतिविधियों के लिए आवश्यक हार्मोन से कम उत्पादन करता है। लक्षणों में पतले, नाज़ुक नाखून और बाल, वज़न बढ़ना, थकान, दिल की धड़कन की गति में कमी, कब्ज और ठंड लगना शामिल है। हाइपरथायरॉइडिज़्म या थायरोटॉक्सिकोसिस, ऐसी बीमारी है जिसमें थायरॉइड बहुत अधिक हार्मोन पैदा करता है। लक्षणों में बालों का झड़ना, वज़न कम होना, दिल की धड़कन की गति बढ़ना, घबराहट, बार-बार मल त्याग करना, पसीना आना और महिलाओं में माहवारी की अनियमितता शामिल हैं। डॉक्टर रोगी के लक्षणों का आकलन करके, थायरॉइड ग्लैंड में बदलाव की जांच करने के लिए गर्दन को छूकर और शरीर के थायरॉइड हार्मोन के प्रसारित होने के स्तर को तय करने के लिए खून की जांच करके थायरॉइड रोग का निदान कर सकते हैं।