एक्सरसाइज़ टॉलरैंस (स्ट्रेस) टेस्टिंग

    एक्सरसाइज़ टॉलरैंस (स्ट्रेस) टेस्ट के दौरान, व्यक्ति एक ट्रेडमिल पर उत्तरोत्तर बढ़ती तेज गति से चलता है। व्यक्ति को एक रक्तचाप कफ (काले रंग का आर्म बैंड) पहनाया जाता है, जो सारी प्रक्रिया के दौरान रक्तचाप की निगरानी करता है। एक वीडियो मॉनीटर नब्ज और ECG प्रदर्शित करता है। इसके परिणाम करोनरी धमनी रोग की उपस्थिति निर्धारित करने में मदद करते हैं।

वीडियो टेप लाइब्रेरी, लिमिटेड से लिया गया वीडियो