उच्च रक्तचाप के लिए उपचार

उच्च रक्तचाप के लिए उपचार

रक्तचाप (मिमी ऑफ मर्क्यूरी)

ASCVD का कम जोखिम*

ASCVD का उच्च जोखिम*

ASCVD की मौजूदगी*

बढ़ा हुआ रक्तचाप (120–129 सिस्टॉलिक, 80 से कम डायस्टॉलिक)

जीवनशैली में परिवर्तन

3–6 महीनों में फिर से जाँच

जीवनशैली में परिवर्तन

3–6 महीनों में फिर से जाँच

जीवनशैली में परिवर्तन

3–6 महीनों में फिर से जाँच

चरण 1 उच्च रक्तचाप ( 130–139 सिस्टॉलिक, 80-89 डायस्टॉलिक)

जीवनशैली में परिवर्तन

3–6 महीनों में फिर से जाँच

ब्लड प्रेशर कम करने वाली 1 दवाई से इलाज†

1 महीने में फिर से जाँच

ब्लड प्रेशर कम करने वाली 1 दवाई से इलाज†

1 महीने में फिर से जाँच

चरण 2 उच्च रक्तचाप (140 या उससे अधिक सिस्टॉलिक या 90 या उससे अधिक डायस्टॉलिक)‡

ब्लड प्रेशर कम करने वाली 2 दवाइयों से इलाज

1 महीने में फिर से जाँच

ब्लड प्रेशर कम करने वाली 2 दवाइयों से इलाज

1 महीने में फिर से जाँच

ब्लड प्रेशर कम करने वाली 2 दवाइयों से इलाज

1 महीने में फिर से जाँच

* ASCVD = एथरोस्क्लेरोटिक हृदयवाहिकीय रोग, जिसमें करोनरी धमनी रोग, हार्ट फेल्यूर, या स्ट्रोक शामिल है।

10% से कम को निम्न जोखिम माना जाता है। 10% या अधिक उच्च जोखिम होता है।

† दवाई से थेरेपी लेने वाले सभी लोगों के लिए लाइफ़स्टाइल में बदलाव करने की सलाह दी जाती है।

‡ 140–159/90–100 की ब्लड प्रेशर रीडिंग वाले लोगों के लिए, डॉक्टर शुरुआती उपचार के लिए 2 दवाइयां (अलग-अलग वर्गों की) लिखते हैं और वे व्यक्ति की बार-बार जांच करते हैं।

* ASCVD = एथरोस्क्लेरोटिक हृदयवाहिकीय रोग, जिसमें करोनरी धमनी रोग, हार्ट फेल्यूर, या स्ट्रोक शामिल है।

10% से कम को निम्न जोखिम माना जाता है। 10% या अधिक उच्च जोखिम होता है।

† दवाई से थेरेपी लेने वाले सभी लोगों के लिए लाइफ़स्टाइल में बदलाव करने की सलाह दी जाती है।

‡ 140–159/90–100 की ब्लड प्रेशर रीडिंग वाले लोगों के लिए, डॉक्टर शुरुआती उपचार के लिए 2 दवाइयां (अलग-अलग वर्गों की) लिखते हैं और वे व्यक्ति की बार-बार जांच करते हैं।

इन विषयों में